शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

लॉकडाउन और बकरीद त्यौहार के मद्दे नजर उपायुक्त के नेतृत्व में किया गया फ्लैग मार्च

लॉकडाउन और बकरीद त्यौहार के मद्दे नजर उपायुक्त के नेतृत्व में किया गया फ्लैग मार्च
गिरिडीह : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए राज्य सरकार ने सूबे में 31 अगस्त तक लॉकडाउन विस्तारित है। कोरोना संक्रमण के रोकथाम के मद्देनजर लॉक डाउन के दौरान विधि व्यवस्था के संधारण एवं लॉक डाउन का अक्षरशः अनुपालन कराने के उद्देश्य से तथा शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद त्यौहार को सम्पन्न कराने की नियत से शुक्रवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा जिला मुख्यालय क्षेत्र स्थित शहीद सीताराम पार्क से एक फ़्लैग मार्च निकाला गया।
 
यह फ्लैग मार्च बड़ा चौक से गांधी चौक होते हुये रेलवे स्टेशन, मौलाना आजाद चौक, गद्दी मोहल्ला, बस स्टैंड, अम्बेडकर चौक, भंडारीडीह से गुजर कर पूरे शहर का भ्रमण कर पचंबा थाना तक पहुंची। फ़्लैग मार्च के दौरान उपायुक्त श्री सिन्हा द्वारा लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने की अपील की गयी। उन्होंने अनावश्यक घर से बाहर न निकलेने, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने,  जब भी घर से बाहर निकले मास्क का उपयोग अवश्य करने की बातें आम नागरिकों से कहा।
इसी क्रम में लॉक डाउन का अनुपालन कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता वाहन के माध्यम से भी लोगों को कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम हेतु जागरूक किया गया। प्रचार वाहन के माध्यम से लॉकडाउन के दौरान वैसी गतिविधियां जिनके संचालन की अनुमति पूर्व में दी गई है, वो पूर्ववत संचालित रहने, वैसे प्रतिष्ठानों जिनको लॉकडाउन के दौरान छूट दी गई हैं उनके संचालित रहने की बातें प्रचारित की गयी।

फ्लैग मार्च में पुलिस अधीक्षक अमित रेनु, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेरणा दीक्षित, गिरिडीह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गिरिडीह, आईएएस प्रशिक्षु, जिला नजारत उप समाहर्ता, एवं अन्य दंडाधिकारी व पुलिस कर्मी मुख्य रुप से शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें