गावां प्रखंड में रिकार्ड 54 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से क्षेत्रवासियों में हड़कम्प
गिरिडीह : जिले के गावां प्रखंड में एक ही दिन रिकार्ड 54 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि से पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया है। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल वयाप्त हो गया है। संक्रमित मरीजों में 17 मरीज मालडा के हैं।
सभी संक्रमित मरीज प्रखण्ड क्षेत्र के गावां, मालडा, बिरने, नगवां, गदर गांव के रहने वाले हैं। बीते 20 व 25 जुलाई को इन सबों का सैम्पल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट 30 जुलाई की रात को आया है। रिपोर्ट के मुताबिक बरमसिया पिकेट के 4 जवान के अलावे मालडा स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा का 1 सुरक्षाकर्मी संक्रमित पाये गये हैं। गावां अस्पताल के लैब टेक्नीशियन, लेखा प्रबन्धक, सफाई कर्मी समेत 4 कर्मी, प्रधानमंत्रीआवास कार्यक्रम के प्रखण्ड कॉर्डिनेटर, 1 कंप्यूटर ऑपरेटर, 1 रोजगार सेवक समेत 6 ब्लॉक स्टाफ भी संक्रमितों की सूची में शामिल हैं।
खोरीमहुआ अनुमण्डल के एसडीएम धीरेन्द्र कुमार सिंह एवं धनवार बीडीओ राम गोपाल पांडेय संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद मालडा पहुंच स्थिति का जायजा लिया। प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा सभी संक्रमित मरोजों को एम्बुलेंस पर बैठा कर आइसोलेशन सेंटर भेजा गया। इस बीच संक्रमित मरीजों के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर उसे सील कर दिया गया है।
एसडीएम धीरेन्द्र कुमार सिंह ने लोगों से सतर्क रहने, सेनेटाइजर एवं मास्क का उपयोग करने के साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील किया।
कहा कि मालडा में पहले दो संक्रमित मरीज मिले थे अब 17 संक्रमित मरीज मिले है। अगर लोग अब भी सतर्क नहीं हुए और सामाजिक दूरी अनुपालन नहीं किए तब परिस्थिति और भी ज्यादा गंभीर और बेकाबू हो सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें