शुक्रवार, 1 मार्च 2019

पुलिस ने 10-10 किलो का दो केन बम किया बरामद

डुमरी के ढिबरा पहाड़ी से पुलिस ने किया दो केन बम बरामद


गिरिडीह : जिले के डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ढिबरा पहाड़ी में नक्सलियों द्वारा छिपा कर रखे गये दो केन बम को पुलिस ने बरामद करने में सफलता पायी है। 

जिले के पुलिस कप्तान सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डुमरी एसडीपीओ और सीआरपीएफ 154 बटालियन एवं रांची से आई बीडीडीएस जगुआर की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चला कर केन बम बरामद किया और उक्त दोनों केन बमों को डिफ्यूज कर दिया है। दोनों के न बम 10-10 किलो के बताए जा रहे हैं।

डुमरी के एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह ने आशंका जाहिर किया कि लोकसभा चुनाव को लेकर नक्सलियों द्वारा किसी मतदान केंद्र में बम लगाने की कोशिश थी। जिसे पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया है।

इधर घटना के बाद से पुलिस लगातार क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही है। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की कोई सुचना नही है।

    पुलिस की इस संयुक्त ऑपरेशन में सीआरपीएफ 154 बटालियन के असिस्टेंट कमान्डेंट संजय चौहान, डुमरी एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह, डुमरी इंस्पेक्टर दिनेश सिंह, बीडीडीएस रांची जगुआर प्रभारी नीरजकांत सहित जगुआर के सदस्य मौजूद थे।

अभिनन्दन की रिहाई मामले में एक पाकिस्तानी ने पाक सरकार के फैसले को कोर्ट में दी चुनौती

अभिनंदन की रिहाई में नया मोड़, पाक सरकार के फैसले को कोर्ट में दी चुनौती

        भारतीय वायु सेना के पायलट विंग कमांडर की रिहाई मामले में नया मोड़ आ गया है। पाकिस्तान के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने अभिनंदन की रिहाई के पाकिस्तान सरकार के फैसले को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में चुनौती दी है।

अर्जी में आरोप लगाया गया है कि अभिनंदन पाकिस्तान में हमला करने आए थे इसलिए उनकी रिहाई पर रोक लगनी चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता की इस अर्जी पर दोपहर बाद सुनवाई हो सकती है। इमरान खान ने गुरुवार को पाकिस्तानी संसद में अभिनंदन की रिहाई की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारतीय पायलट को शुक्रवार को छोड़ा जाएगा।

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय इस अर्जी पर सुनवाई करने के लिए तैयार होता है कि नहीं, यह बड़ा प्रश्न है। प्रथम दृष्ट्या इस अर्जी में जो दलील दी गई है, उसमें कोई वजन नजर नहीं आता क्योंकि रिहाई का फैसला वहां की सरकार ने किया है और भारतीय पायलट की रिहाई जेनेवा कंन्वेंशन के अनुरूप हो रही है।