गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा कार्यशाला का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा  कार्यशाला का हुआ आयोजन 
सामाजिक न्याय के लिए शिक्षित, जागरूक और सतर्क होना आवश्यक 


जमुआ : विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर गुरुवार को  सदानंद बाल ज्ञानोदय विद्यालय जगन्नाथडीह व गणपति चिल्ड्रन पब्लिक हाई स्कूल पोबी में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

एसबीजीपी विद्यालय के निदेशक पंचानंद प्रसाद दाराद ने व पोबी में ब्यूरो के जिला संयुक्त सचिव योगेश कुमार पाण्डेय ने विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों को संवैधानिक अधिकार, कर्तव्य दायित्व बोध कराते हुए कहा कि विभिन्न प्रकार के सामाजिक मुद्दों जैसे गरीबी, बहिष्कार, बेरोजगारी, शोषण, अन्याय आदि से निपटने के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक वर्ष 20 फरवरी को संयुक्त राष्ट्र के आह्वाहन पर विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया जाता है। 

देश मे अशिक्षा ,गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, आर्थिक असमानता अधिक है। इन्ही भेदभाव के कारण सामाजिक न्याय बेहद ही विचारणीय विषय है। वर्तमान में भी कई लोग अपनी कई मूल जरुरतों के लिए न्याय प्रक्रिया से अंजान है जिसके अभाव में कई बार उनके मानवाधिकार का हनन होता है और उन्हें अपने अधिकारों से वंचित रहना पड़ता है।  

मौके पर सामाजिक न्याय पर बेहतर वक्तव्य देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। स्कूल के प्रधानाध्यापक  बिकास सिन्हा, रोहित साव, रमन सिन्हा, अर्जून राय, अंजना सिन्हा, परिणय सिन्हा, प्रिया कुमारी , जीएचपीएचएस पोबी के प्राचार्य जनार्दन राय ने विचार ब्यक्त करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय के लिए शिक्षित, जागरूक, जानकार व सतर्क होना बेहद ही आवश्यक है। 

इस मौके पर साक्षी कुमारी, सुहानी कुमारी, कूमकूम कुमारी, श्रुति कुमारी, नेहा कुमारी, सलोनी कुमारी ,सुहानी कुमारी, सोनम कुमारी, रोशन कुमार, किट्टू कुमार,अंकित कुमार, रोनक कुमार, पियुष कुमार सहित विद्यार्थी, अभिभावक मौजूद थे ।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा कानूनी जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा कानूनी जागरूकता सह साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
नशा नाश की जड़ है इनसे हरसंभव  परहेज करने की ज़रूरत है :  सुबोध 


 जमुआ : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में  गुरुवार को विधिक सहायता केंद्र चकमंजो के अंतर्गत लंगटा बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल चकमंजो में कानूनी जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक संतोष साहू ने करते हुए कहा कि नशा से समाज और ब्यक्ति पर बेहद ही बुरा प्रभाव पड़ता है इससे घर परिवार उजड़ने के कगार पर होते हैं कुव्यसन से बचने की जरूरत है। 

मंच संचालन करते हुए पीएलवी सुबोध कुमार साव ने शिक्षकों व विद्यार्थियों को नशा से होने वाले हानियाँ व दुष्परिणाम की जानकारी देते हुए कहा की नशा नाश की जड़ और विकास में बाधक है। नशा करने से असामयिक मौत हो जाती है। कई प्रकार के जानलेवा बीमारी से ग्रस्त हो जाता है और साथ ही स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। नशा का आदत 9-10 वर्ष की किशोर आयु से हो जाती है।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नशा पीड़ितों को विधिक सेवाए एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवा) योजना 2015 के संबंध में जानकारी दिया गया। नशा उन्मुलन का सामूहिक संकल्प लिया गया। शिक्षक संतोष रजक, अभय गिरी, मणि कुमार शर्मा, रंजीत साव आदि ने विचार ब्यक्त किये। इस शिविर में सोपन शर्मा, करीना सिंह, गुंजन कुमारी, बिंदु गुप्ता, सबिता कुमारी, शिवानी कुमारी, कमीत कुमार, सुमित कुमार, धौनी कुमार शर्मा, साजन कुमार, सूरज कुमार, काजल कुमारी आदि मौजूद थे।

किसान उत्पादन कम्पनी से किसानों में आयेगी खुशहाली : डीडीएम नाबार्ड

एफपीओ के सीईओ का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न 
किसान उत्पादन कम्पनी से किसानों में आयेगी खुशहाली :  डीडीएम नाबार्ड

गिरिडीह : नाबार्ड गिरिडीह के डीडीएम अमित कुमार गौतम ने कहा कि किसानों को एक साथ काम करने के लिए गिरिडीह जिले में बीस  किसान उत्पादक कम्पनी बनाया गया है। कम्पनी से हजारों किसानों को जोड़ा जा रहा है। जिससे किसानों में  बहुत जल्द खुशहाली आयेगी।

श्री गौरव गुरुवार को नाबार्ड के सौजन्य से अभिव्यक्ति फाउंडेशन, रूद्रा फाउंडेशन, आइडिया और प्रिंस आर्ट द्वारा संयुक्त रूप से  गिरिडीह स्थित होटल मीर में आयोजित एफपीओ के सीईओ का पाँच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे । 

उन्होंने कहा कि सीईओ अपने अपने कम्पनी के माध्यम से  पाँच पाँच सौ किसानों को जोड़ने का काम करें । प्रशिक्षक विवेक कुमार राय ने कहा कि  किसानों से  बोर्ड द्वारा तय शेयर राशि  लेकर कम्पनी पूँजी खड़ा करे, और काम शुरू करे । प्रशिक्षक नन्दलाल बक्सी ने कहा कि सभी सीईओ का क्षमतावर्धन किया गया है। सीईओ को अब एक्शन में आने की जरूरत है। किसानों के लिए काम करने की जरूरत है।

 अभिव्यक्ति फाउंडेशन के सचिव कृष्णकांत ने कहा कि किसानों को उद्यमी बनाने  के सरकार प्रयासरत है। रूद्रा फाउंडेशन के सचिव सैयद सबिह अशरफ़ ने कहा कि सभी सीईओ युवा हैं और युवाओं में कार्य करने की अपार क्षमता होती है । आइडिया के प्रोग्राम कोर्डिनेटर मुकेश कुमार और प्रिन्स आर्ट के सचिव सुधीर कुमार ने भी प्रशिक्षण में अपना अपना विचार रखा ।

नेहरू युवा केन्द्र का जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम सह प्रतियोगिता सम्पन्न

नेहरू युवा केन्द्र का जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम सह प्रतियोगिता सम्पन्न
प्रतियोगिता में प्रतिभागी बने गिरिडीह, बिरनी, देवरी, बेंगाबाद व गांडेय प्रखंड युवा मंडल के प्रतिभागी
आयोजित हुआ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता, विजीयी प्रतिभागी किये गये पुरस्कृत
गिरिडीह:  भारत सरकार की युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय की अनुषंगी इकाई नेहरू युवा केन्द्र द्वारा गुरुवार को स्थानीय एक होटल में जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम सह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे जिले की गिरिडीह, बिरनी, देवरी, बेंगाबाद एवं गांडेय प्रखंड में संचालित यवा मण्डल शामिल हुये।
जिला युवा समन्वयक बिक्रम सिंह की अगुवाई और जयशंकर की अध्यक्षता में संचालित इस जिला स्तरीय
कार्यक्रम के दौरान एकल गायन, सामूहिक गायन, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य एंव रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बतौर निर्णायक सिने अभिनेता सह पत्रकार राजेश"अभागा" एवं हरमिन्दर सिंह बग्गा उपस्थित थे।
निर्णायकों द्वारा दिये गये निर्णय के आधार पर *एकल गायन* में कुंदन कुमार को प्रथम, रामचन्द्र यादव को द्वितीय एवं हेमलाल को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
जबकि *ग्रुप गायन* में मनीष पांडेय एवं रवि कुमार की जोड़ी को पुरस्कृत किया गया।

वंही *एकल नृत्य* में प्रथम पुरस्कार निधि कुमारी, द्वितीय शिवानी कुमारी एवं तृतीय पुरस्कार रवि कुमार को मिला। जबकि इस प्रतियोगिता में दीपिका कुमारी, जफर अंसारी एवं सावन कुमार को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। जबकि *सामूहिक नृत्य* में मनीष पांडेय एवं रवि कुमार की जोड़ी को पुरस्कृत किया गया।
जबकि इस दौरान आयोजित *रंगोली प्रतियोगिता* में पूजा को प्रथम, निधि को द्वितीय एवं अमीषा को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। जबकि अल्ताफ को अध्यक्षीय एवं मनीष एवं रवि की जोड़ी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया।
कार्यक्रम के उपरांत युवा मण्डलों के बीच खेल सामग्री का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केन्द्र के लेखापाल नैयर परवेज की भूमिका सराहनीय रही। मौके पर उमेश शर्मा समेत नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े स्वंय सेवक मुख्य रूप से उपस्थित थे।