एफपीओ के सीईओ का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
किसान उत्पादन कम्पनी से किसानों में आयेगी खुशहाली : डीडीएम नाबार्ड
गिरिडीह : नाबार्ड गिरिडीह के डीडीएम अमित कुमार गौतम ने कहा कि किसानों को एक साथ काम करने के लिए गिरिडीह जिले में बीस किसान उत्पादक कम्पनी बनाया गया है। कम्पनी से हजारों किसानों को जोड़ा जा रहा है। जिससे किसानों में बहुत जल्द खुशहाली आयेगी।
श्री गौरव गुरुवार को नाबार्ड के सौजन्य से अभिव्यक्ति फाउंडेशन, रूद्रा फाउंडेशन, आइडिया और प्रिंस आर्ट द्वारा संयुक्त रूप से गिरिडीह स्थित होटल मीर में आयोजित एफपीओ के सीईओ का पाँच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे ।
उन्होंने कहा कि सीईओ अपने अपने कम्पनी के माध्यम से पाँच पाँच सौ किसानों को जोड़ने का काम करें । प्रशिक्षक विवेक कुमार राय ने कहा कि किसानों से बोर्ड द्वारा तय शेयर राशि लेकर कम्पनी पूँजी खड़ा करे, और काम शुरू करे । प्रशिक्षक नन्दलाल बक्सी ने कहा कि सभी सीईओ का क्षमतावर्धन किया गया है। सीईओ को अब एक्शन में आने की जरूरत है। किसानों के लिए काम करने की जरूरत है।
अभिव्यक्ति फाउंडेशन के सचिव कृष्णकांत ने कहा कि किसानों को उद्यमी बनाने के सरकार प्रयासरत है। रूद्रा फाउंडेशन के सचिव सैयद सबिह अशरफ़ ने कहा कि सभी सीईओ युवा हैं और युवाओं में कार्य करने की अपार क्षमता होती है । आइडिया के प्रोग्राम कोर्डिनेटर मुकेश कुमार और प्रिन्स आर्ट के सचिव सुधीर कुमार ने भी प्रशिक्षण में अपना अपना विचार रखा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें