गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा कार्यशाला का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा  कार्यशाला का हुआ आयोजन 
सामाजिक न्याय के लिए शिक्षित, जागरूक और सतर्क होना आवश्यक 


जमुआ : विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर गुरुवार को  सदानंद बाल ज्ञानोदय विद्यालय जगन्नाथडीह व गणपति चिल्ड्रन पब्लिक हाई स्कूल पोबी में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

एसबीजीपी विद्यालय के निदेशक पंचानंद प्रसाद दाराद ने व पोबी में ब्यूरो के जिला संयुक्त सचिव योगेश कुमार पाण्डेय ने विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों को संवैधानिक अधिकार, कर्तव्य दायित्व बोध कराते हुए कहा कि विभिन्न प्रकार के सामाजिक मुद्दों जैसे गरीबी, बहिष्कार, बेरोजगारी, शोषण, अन्याय आदि से निपटने के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक वर्ष 20 फरवरी को संयुक्त राष्ट्र के आह्वाहन पर विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया जाता है। 

देश मे अशिक्षा ,गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, आर्थिक असमानता अधिक है। इन्ही भेदभाव के कारण सामाजिक न्याय बेहद ही विचारणीय विषय है। वर्तमान में भी कई लोग अपनी कई मूल जरुरतों के लिए न्याय प्रक्रिया से अंजान है जिसके अभाव में कई बार उनके मानवाधिकार का हनन होता है और उन्हें अपने अधिकारों से वंचित रहना पड़ता है।  

मौके पर सामाजिक न्याय पर बेहतर वक्तव्य देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। स्कूल के प्रधानाध्यापक  बिकास सिन्हा, रोहित साव, रमन सिन्हा, अर्जून राय, अंजना सिन्हा, परिणय सिन्हा, प्रिया कुमारी , जीएचपीएचएस पोबी के प्राचार्य जनार्दन राय ने विचार ब्यक्त करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय के लिए शिक्षित, जागरूक, जानकार व सतर्क होना बेहद ही आवश्यक है। 

इस मौके पर साक्षी कुमारी, सुहानी कुमारी, कूमकूम कुमारी, श्रुति कुमारी, नेहा कुमारी, सलोनी कुमारी ,सुहानी कुमारी, सोनम कुमारी, रोशन कुमार, किट्टू कुमार,अंकित कुमार, रोनक कुमार, पियुष कुमार सहित विद्यार्थी, अभिभावक मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें