शुक्रवार, 10 जनवरी 2025

सोहराय परब में शामिल हो खूब झूमे भाजपा नेता

गिरिडीह (Giridih)। पीरटांड़ प्रखण्ड में आयोजित सोहराय पोरोब में भाजपा नेता सुरेश साव शामिल हो आदिवासी परम्परागत नृत्य, मांदर पर खूब झूमे।बता दें कि जमदाहा एवं चलकरी में भाजपा कार्यकर्त्ता करमु सोरेन और भाजपा नेत्री अंजू टुडू द्वारा सोहराय पोरोब का आयोजन किया गया था। मौके पर साव ने कहा कि आदिवासी समुदाय का प्रमुख त्योहार सोहराय है। सदियों पुरानी परंपरा के अनुसार इस पर्व को लगभग सभी गांव में उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस पर्व के दौरान आदिवासी संस्कृति की झलक चारों ओर देखने को मिलती है। 


उन्होंने कहा कि सोहराय पोरोब हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का अभिन्न हिस्सा है। हमारी संस्कृति हमारी पहचान और गौरव है। इसका संवर्धन और संरक्षण हम सभी का सामुहिक दायित्व है। मौके पर अंबुज मोदक, बहादुर मरांडी, संतोष राणा, ढोकल कोल। मनोज राय, छोटु ठाकुर, हरि तुरी, घनश्याम कोल, सिकंदर सोरेन, इनोद साव आदि मौजूद थे।

फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष ने लगाया आकांक्षा कचरा मैनेजमेंट पर अवैध वसूली का आरोप

उप नगर आयुक्त को दिया आवेदन किया सफाई के नाम पर 300 रुपये महीने अवैध वसूली की शिकायत


गिरिडीह (Giridih)।  आकांक्षा कचरा मैनेजमेंट द्वारा गांधी चौक  पर अपनी दुकान लगा जीवन यापन करने वाले फुटपाथ दुकानदारों से जबरन 300 रुपया महीने की वसूली की जाती है। दुकानदारों से साफ-सफाई के नाम पर यह शुल्क लिया जा रहा है।  फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने जब इसका कारण पूछा तो जवाब मिला कि नगर निगम से यह आदेश आया है। 


संघ के अध्यक्ष ने जब नगर निगम द्वारा जारी पत्र की मांगा की गई तो आकांक्षा कचरा मैनेजमेंट के प्रबंधक ने इसे टाल दिया। फुटपाथ दुकानदार के अध्यक्ष ने उप नगर आयुक्त को इस बाबत एक आवेदन देकर  आकांक्षा कचरा मैनेजमेंट के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपने आवेदन में इस बात का उल्लेख किया है क्या नगर निगम अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों से भी ऐसी वसूली करता है ? या यह केवल फुटपाथ दुकानदारों तक ही सीमित है ?

विश्व पटल पर हिंदी : चुनोतियाँ एवं समाधान, विषयक संगोष्ठी का आयोजन

गिरिडीह(Giridih)। सरिया कॉलेज में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर "विश्व पटल पर हिंदी : चुनोतियाँ एवं समाधान विषयक संगोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ संतोष कुमार लाल ने कहा कि हमें अपनी मातृभाषा को सदा सम्मान देना चाहिए। विश्व पटल पर हिंदी का काफी प्रसार हो रहा है। हमें ससम्मान हिंदी भाषा का अत्यधिक प्रयोग करना चाहिए। अपनी दिनचर्या में हिंदी भाषा का बढ़-चढ़कर प्रयोग करें। हिंदी जब राष्ट्रभाषा बन जाएगी तो वह दिन दूर नहीं जब हिंदी की गूँज पूरे विश्व में भी होगी। उन्होंने छात्रों से मिश्रित हिंदी के जगह शुद्ध हिंदी भाषा के प्रयोग करने की बात कही। 


हिंदी विभागाध्यक्ष रघुनंदन हजाम ने कहा कि देश की आजादी एवं विकास में हिंदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आज की युवा पीढ़ी को ऐसे योगदान को भुनाने की जरूरत है। भारत के महापुरुषों, साहित्यकारों, हिंदी प्रेमियों का विश्व पटल पर हिंदी के प्रसार में अहम भूमिका रही है। हमारे महापुरुषों ने हिंदी के भविष्य के लिये जो सपना देखा था उन सपनों को पूरा करने के लिए हिन्दी भाषियों को आगे आना होगा। डॉ प्रमोद कुमार ने विश्व पटल पर हिंदी के वर्तमान परिदृश्य एवं इसकी चुनोतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतवर्ष के लिए गर्व की बात है कि वर्तमान में हिंदी का प्रसार विश्व के विभिन्न देशों एवं विश्वविद्यालयों तक तेजी से हो रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मातृभाषा में अंतरराष्ट्रीय पटल पर पूरे राष्ट्र का प्रतिनिधित्व एवं सम्बोधन कर हिंदी के सम्मान में कृतसंकल्पित रहे हैं। स्वामी विवेकानंद का भी योगदान सराहनीय है। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रमोद कुमार ने किया।


वहीं भाषण प्रतियोगिता में सपना कुमारी, प्रेरणा कुमारी, नेहा कुमारी, टिंकल कुमारी, अनु सोनी, पिंकी कुमारी, संध्या रानी ने भाग लिया। जिसमें प्रथम प्रेरणा कुमारी, द्वितीय नेहा कुमारी एवं तृतीय स्थान पर टिंकल कुमारी रहीं। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रो अरुण कुमार, रवींद्र कुमार मिश्रा, आसित दिवाकर, डॉ आशीष कुमार सिंह, डॉ शिलेष मोहन, डॉ स्वेता, प्रो अल्का रानी जोजो समेत काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित हुए।

गिरिडीह की उपनगरी पचम्बा में हुआ सामाजिक समरसता रामरथ का भव्य स्वागत

गिरिडीह (Giridih)। राम रथ यात्रा के मौके पर सामाजिक समरसता रथ यात्रा का आगमन शुक्रवार  को  गिरिडीह की उपनगरी पचम्बा स्थित दुर्गा स्थान में हुआ।  जहां राम रथ का भव्य स्वागत किया गया। बाद मे यह रामरथ उपनगरी पचम्बा से निकल कर पचम्बा- गिरिडीह मुख्य पथ से होगर गिरिडीह नगर मे प्रवेश किया।  नगर क्षेत्र के कोलडीहा स्थित  दुर्गा मंडप एव मोहलीचुआं स्थित चैती दुर्गा मंडप मे इस राम रथ का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान जय श्री राम, राम लखन जानकी-जय बोलो हनुमान की, दुर्गा माता की जय के जयघोष से पूरा इलाका गुंजायमान रहा। 

इस सामाजिक समरसता रामरथ में भगवान श्री राम, माता सीता, भैया लक्ष्मण के साथ पवन पुत्र हनुमान जी की प्रतिमा विराजमान है। सभी स्थानों पर महिला श्रद्धालुओं द्वारा रथ में विराजमान राम दरबार की भव्य आरती एवं पुजा अर्चना किया गया।

मौके पर अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद बजरंग दल के महामंत्रीनशिवपुजन कुमार, जिला समाजिक समरसता प्रमुख गौतम कुमार, जिला सेवा प्रमुख पंवन कंधवे, जिला सत्संग प्रमुख दीपक कुमार, नगर उपाध्यक्ष ज्योति शाह, शिव शक्ती शाह, दिलीप यादव, रोहित केशरी, गुडू केशरी समेत काफी संख्या में राम भक्त उपस्थित थे।

बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या मामले के आरोपी को अदालत ने दी सज़ा ऐ मौत की सजा फांसी

लोहरदगा के एडीजे वन की अदालत ने सुनायी यह फैसला

लोहरदगा (Lohardaga)।  एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या मामले के अभियुक्त इंदर उरांव को लोहरदगा कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. लोहरदगा के एडीजे वन अखिलेश कुमार तिवारी की अदालत ने शुक्रवार को पोक्सो एक्ट में बड़ा फैसला सुनाया है. अदालत ने इस मामले को रेयरेस्ट आफ रेयर की श्रेणी का मानते हुए अभियुक्त को फांसी की सजा सुनाई है.

घटना को लेकर लोक अभियोजक मिनी लकड़ा ने बताया कि 24 दिसंबर 2022 को बगड़ू थाना क्षेत्र में घटना हुई. पांच साल की बच्ची को खाना खिलाने के बाद उसकी मां घरेलू काम में लग गई. बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. उसी दौरान अभियुक्त इंदर उरांव वहां पहुंचा और पैसे का लालच देकर अपने साथ ले जाता है. पीड़िता के साथ कई बच्चियां भी खेल रही थी.


अभियुक्त ने सभी बच्चियों को पांच-पांच रुपये देता है और पीडिता को पचास रुपये देकर टाफी और मिठाई खिलाने के नाम पर अपने साथ ले जाता है. पीड़िता उसके साथ  चली जाती है. जब उसकी मां घरेलू काम निपटाकर अपनी बेटी को खोजने लगती है, बच्ची वहां पर नहीं दिखती है. इसके बाद अपनी बच्ची को खोजने लगती है. इस दौरान उसे इंदर उरांव दिखता है, जो ठेले में चाउंमिगं खा रहा है. वह इंदर उरावं से कहती है कि बच्चियों ने बताया कि तुम हमरी बेटी को अपने साथ ले गए थे. वह अब कहां है, ऐसा सुनकर इंदर भागने लगता.

गांव वाले उसे दौड़ाकर पकड़ लेते हैं. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि बच्ची को मार दिया है और एक शौचालय के पास उसकी लाश पड़ी है. लाश को बोरा ढक दिया है. सभी लोग घटना स्थल पर पहुंचे और पीड़िता की लाश को बरामद किया गया. उसके पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया. अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के इस जघन्य मामले में कुल 17 लोगों की गवाही कोर्ट ने सुनी. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने अभियुक्त को फांसी की सजा सुनायी.

एनकाउंटर में जख्मी कर 50 हजार के इनामी अपराधी को बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार

गया की पुलिस ने इनामी अपराधी प्रह्लाद मांझी उर्फ पगला मांझी को दबोचा

पटना (Patna)। बिहार में पुलिस अब अपराधियों को सबक सिखाने के लिए एनकाउंटर पॉलिसी अपनाने लगी है। इसी कडी में शुक्रवार को गया में पुलिस ने 50 हजार के इनामी एक अपराधी प्रह्लाद मांझी उर्फ पगला मांझी को एनकाउंटर में जख्मी कर धर दबोचा है।

यह एनकाउंटर मुफस्सिल थाने की पुलिस की तरफ से किया गया, जिसमें पगला मांझी के पैर में गोली लगी है। पुलिस की गोली से घायल पगला मांझी को इलाज के लिए गया स्थित मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि 8 सितंबर को पगला मांझी ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में आरओबी के नीचे अपने कुछ और साथियों के साथ मिल कर डायल 112 के पुलिस कर्मी से उसका रिवाल्वर लूट लिया था। हालांकि, पुलिस ने रिवाल्वर बरामद कर लिया था। इस मामले में 4 अपराधी को पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

इस घटना के बाद से पगला मांझी फरार था। पगला मांझी के खिलाफ कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं। लूट, पुलिस बल के साथ मारपीट, दरोगा से मारपीट समेत कई मामले दर्ज हैं। वहीं, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पगला मांझी कुछ दिनों से डेल्हा थाना क्षेत्र के बैरागी मुहल्ले में छिपा हुआ है।


मुफस्सिल थाने की पुलिस ने बैरागी स्थित पगला मांझी के ठिकाने पर बीते देर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश किया, तभी पुलिस बल को देख कर पगला मांझी भागने लगा। साथ ही पुलिस पर उसने फायरिंग भी करना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई।

इस कार्रवाई में गोली पगला मांझी के पैर में लगी, जिससे वह जख्मी हो गया। उसे मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि यह एक दुर्दांत अपराधी है। इस पर पूर्व से दस मामले दर्ज हैं। वही गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पर फायरिंग किया। पुलिस ने अपने बचाव में जवाबी कार्रवाई की. जिससे उसके पैर में गोली लगी है।

14 महीने बाद रघुवर दास फिर बने बीजेपी सदस्य, प्रदेश अध्यक्ष बाबुलाल मरांडी ने दिलायी सदस्यता

रांची (Ranchi)। रघुवर दास 14 महीने बाद फिर से भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बन गए हैं. शुक्रवार को रांची में प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद रहे.

बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद रघुवर दास ने जल्द ही सत्ता का वनवास खत्म करने का वादा किया. इस दौरान उन्होंने अपने कई पुराने अनुभव भी शेयर किए. कार्यकर्ताओं से बात करते हुए रघुवर दास ने कहा कि राज्यपाल होना गरिमा की बात है लेकिन संगठन का सदस्य होना गर्व की बात है. पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि मैं अटल बिहारी वाजपेई द्वारा बनाए गए झारखंड राज्य की भूमि पर अपनी पुरानी भूमिका में लौटकर आ गया है. यह ऐसा लग रहा है कि जैसे मां के आंचल तले वापस आया हूं.



उन्होंने कहा कि 2024 में जो हुआ, उसे भूलकर अब आगे बढ़ने की बारी है. अब सड़कों पर लड़ने की बारी है. हम लड़ेंगे और जीतेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोगों को हताश होने की जरूरत नहीं है. मैं 1980 में बीजेपी का मेंबर बना था. 1984 में हमें सिर्फ 2 सीटों पर जीत मिली. उस वक्त विपक्षी हम दो हमारे दो बोलकर हमारी खिल्ली उड़ाते थे. लेकिन जैसा आप सभी को पता है कि भाजपा का जन्म ही हुआ है राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाने के लिए, ना कि सत्ता सुख भोगने के लिए.

कहा कि सत्ता हमारे लिए साधन है, जनता की सेवा करने का. सत्ता मेवा का साधन नहीं है. देश के लोगों ने भाजपा का शासन देखा है. इसी कारण लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र में एनडीए की सरकार आई है. आज देश के 22 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की सरकार हैं.

इंतजार करेंगे और फिर सड़कों पर आएंगे

कार्यकर्ताओं से बात करते हुए दास ने कहा कि झारखंड की जनता ने जो जनादेश दिया है, मैं उसका सम्मान करता हूं. झारखंड की जनता ने गठबंधन की सरकार को राज करने का बहुमत दिया है. गठबंधन ने चुनाव में जो वादे किए थे, उसी के आधार पर उन्हें जनादेश मिला है. इसका हम सम्मान करते हैं. वही जनता ने विपक्ष को भी मजबूती के साथ सरकार पर दबाव बनाने का जनादेश दिया है.

उन्होंने सरकार से अपील किया कि वह अपने वादे पूरे करें. हम कुछ महीने इंतजार करेंगे कि गठबंधन सरकार जनता से किए अपने वादों को पूरा करें. अन्यथा भाजपा जनहित के मुद्दे पर सड़क से लेकर सदन तक सरकार को वादे पूरा करने के लिए मजबूर करेंगे.