शुक्रवार, 10 जनवरी 2025

तबादला हुए पुलिसकर्मियों को विरमित करने का पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश

रांची (Ranchi)। तीन महीने पहले तबादला हुए पुलिसकर्मियों को विरमित नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने जिले के एसपी के अलावा स्पेशल ब्रांच, सीआईडी, एटीएस, सीटीसी मुसाबनी, एसआईआरबी एसपी को आदेश जारी किया है.

जारी आदेश में कहा है कि पुलिस मुख्यालय के आदेश के माध्यम से पिछले तीन महीने के अंदर जिला और इकाई में पदस्थापित हवलदार सिपाही को अलग-अलग जिला इकाई में स्थानांतरित करते हुए पदस्थापित किया गया है. लेकिन वैसे पुलिसकर्मियों को विरमित कर भौतिक रूप से प्रस्थान कराये जाने के लिए अनुपालन पुलिस मुख्यालय को अब तक नहीं मिला है.


इसलिए निर्देश दिया जाता है कि जिन पुलिसकर्मियों को स्थानांतरित जिला में विरमित नहीं किया गया है, उन्हें दो दिनों के अंदर स्थानांतरित जिला इकाई के लिए विरमित कर पुलिस मुख्यालय को जानकारी उपलब्ध कराये.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें