गिरिडीह (Giridih)। आकांक्षा कचरा मैनेजमेंट द्वारा गांधी चौक पर अपनी दुकान लगा जीवन यापन करने वाले फुटपाथ दुकानदारों से जबरन 300 रुपया महीने की वसूली की जाती है। दुकानदारों से साफ-सफाई के नाम पर यह शुल्क लिया जा रहा है। फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने जब इसका कारण पूछा तो जवाब मिला कि नगर निगम से यह आदेश आया है।
संघ के अध्यक्ष ने जब नगर निगम द्वारा जारी पत्र की मांगा की गई तो आकांक्षा कचरा मैनेजमेंट के प्रबंधक ने इसे टाल दिया। फुटपाथ दुकानदार के अध्यक्ष ने उप नगर आयुक्त को इस बाबत एक आवेदन देकर आकांक्षा कचरा मैनेजमेंट के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपने आवेदन में इस बात का उल्लेख किया है क्या नगर निगम अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों से भी ऐसी वसूली करता है ? या यह केवल फुटपाथ दुकानदारों तक ही सीमित है ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें