शुक्रवार, 10 जनवरी 2025

कलंकित हुआ गुरु शिष्य का रिश्ता : टीचर के साथ भागी छात्रा

भागलपुर (Bhagalpur)। टीचर और स्टूडेंट (गुरु- शिष्य) के बीच का रिश्ता पवित्र माना जाता है। शिक्षक अपने छात्रों का गुरु होता है। वह स्टूडेंट्स को जीवन जीने का सही मार्ग दिखाता है। अच्छे बुरे का फर्क समझाता है। लेकिन कई मामले ऐसे भी आ जाते हैं जहां टीचर स्टूडेंट के बीच मोहब्बत हो जाती है। दोनों साथ जीने मरने की कसमें खा लेता है और समाज की सभी मर्यादाओं को भूल इस गुरु शिष्य के रिश्ते कलंकित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ता है। हालांकि गुरु और शिष्य के बीच के इस रिश्ते को कोई स्वीकार करने को तैयार नही होता। बाबजूद ऐसी घटनाएं गाहे बगाहे समाज मे घटित होती रहती है।


वहीं दूसरी ओर यदि किसी का बेटा, किसी की बेटी को भगाकर ले जाता है तो लड़के के माता पिता का सिर शर्म से झुक जाता है। लेकिन बिहार के भागलपुर में इससे इतर एक घटना घटित हुई। जहां एक छात्रा को भगाने वाले शिक्षक के पिता ने कुछ ऐसा किया, ऐसा कहा जिसकी आप और हम कभी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।



बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के शेरमारी गांव के एक पिता को अपनी इंटर पास बेटी को कोचिंग भेजना महंगा पड़ गया। उसकी बेटी जिस टीचर से कोचिंग पढ़ती थी, वही उसे भगाकर ले गया। पिता का आरोप है कि टीचर ने उसकी बेटी को बहला फुसलाकर और शादी का झांसा देकर भगाया है। हालांकि छात्रा की उम्र 18 वर्ष बताई जा रही है।

छात्रा अपने टीचर से प्यार करती थी और उसके साथ शादी रचाना चाहती थी, लेकिन घरवालों के डर से वह शिक्षक के साथ ही भाग गई। उसने इस घटना को तब अंजाम दिया जब उसके घरवाले गहरी नींद में थे। सुबह जब सभी जागे तो बेटी को कमरे में न देख हैरान रह गए। बेटी की तलाश करते हुए वह उस शिक्षक के घर भी पहुंचे जहां छात्रा कोचिंग जाती थी। यहां शिक्षक के पिता की बातों ने छात्रा के घरवालों को हैरान कर दिया।


शिक्षक के पिता ने छात्रा के पिता को धमकाते हुए कहा कि 'मेरा बेटा ही तुम्हारी लड़की को भगाकर लेकर गया है, वह उससे ही शादी करेगा। तुम्हे जो करना है कर लो।' शिक्षक के पिता की इन बातों को सुन छात्रा के परिजन हैरान रह गए।

 इस घटना के बाद वह पुलिस स्टेशन गए और शिकायत दर्ज कारवाई। टीचर के साथ साथ उन्होंने धमकी देने वाले पिता की भी शिकायत की। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि यदि छात्रा की उम्र 18 वर्ष निकलती है, और वह अपनी मर्जी से शादी करने को राजी है तो फिर उसे ऐसा करने से नहीं रोका जा सकता है। हालांकि पुरा मामला और स्पष्ट तभी होगा जब पुलिस घर से भागने वाली छात्रा और उसके प्रेमी शिक्षक को ढूंढ लेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें