बुधवार, 12 फ़रवरी 2025

मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी ने किया लंबित काण्डों की समीक्षा, दिया कई आवश्यक निर्देश

गिरिडीह (Giridih)। गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन हुआ। पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित इस अपराध संगोष्ठी के दौरान एसपी डॉ बिमल ने जहां लंबित काण्डों की समीक्षा की वहीं उन्होंने उन कांडों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। इस दौरान एसपी ने अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु नियमित रूप से एंटी क्राईम चेकिंग करने का भी निर्देश दिया।


मौके पर उन्होंने महिला अपराध को लेकर वैज्ञानिक एव अन्य जांच से संबंधित बीएनएसएस में दिए गए प्रावधानों को लेकर जिले के सभी अनुसंधानकर्ता को प्रशिक्षित करने एवं लंबित वारण्ट व कुर्की का निष्पादन में तेजी लाने का भी निर्देश दिया।


एसपी ने अनुसंधानकर्ता को E sakshya aap में 07 साल से अधिक सजा वाले केस में घटनास्थल, गवाह का बयान इत्यादि रिकॉर्ड कर केस होने के 24 घंटा के अंदर अपलोड करने का निर्देश दिया। सीएमपीएस के संदर्भ में उन्होंने कहा कि न्यायालय में गवाही हेतु निर्गत तिथि को अवश्य उपस्थित होकर अपना गवाही दे। वहीं IGOT Karamyogi aap के बाबत भी सभी उपस्थित पदाधिकारियों व थाना प्रभारियों को एसपी ने विस्तृत जानकारी दी। 


उन्होंने डायन प्रथा जैसे अपराध की रोकथाम हेतु गांव गांव में जाकर लोगो के बीच में नाटकीय रूप में प्रचार प्रसार करना का निर्देश दिया। साथ ही आगामी शब-ए-बारात पर्व के दौरान विधि व्यवस्था संधारण हेतु भी सभी थाना प्राभारियों व पुलिस पदाधिकारियों एसपी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

सऊदी अरब से दो महीने बाद प्रवासी मजदूर का शव पहुंचा गांव, शव पहुंचते ही मचा कोहराम

गिरिडीह (Giridih)। सऊदी अरब से दो महीने बाद हीरामन महतो का शव बुधवार की शाम उसके पैतृक गांव खेतको पहुंचा। शव के गांव पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों के चीत्कार से गांव का माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया। बता दें कि गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखण्ड के खेतको गांव निवासी सुखदेव महतो का पुत्र हीरामन महतो सऊदी अरब में नौकरी करता था। जहां काम के दौरान ही बीते आठ दिसंबर 2024 को उसकी मौत हो गई थी। 

उसकी मौत की खबर परिवार जनों को मिलने के बाद उनके ऊपर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजन मृतक का शव वापस लाने को लेकर लगातार मिडिया के माध्यम से सरकार से गुहार लगा रहे थे। अंततः केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद उसकी लाश हवाई मार्ग से मंगलवार की रात सऊदी अरब से कोलकाता पहुंचा। वहीं कोलकत्ता से एम्बुलेंस द्वारा बुधवार की शाम उसका शव उसके पैतृक गांव खेतको पहुंचा।


 शव के गांव पहुंचते ही परिवार के लोगों का रो रो का बुरा हाल हो गया। वही गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया। मृतक हीरामन महतो अपने पीछे पत्नी सोमरी देवी, दो पुत्री सुनीता कुमारी और सरिता कुमारी तथा दो पुत्र रामेश्वर कुमार व विजय कुमार समेत भरा पूरा परिवार को छोड़ गया है।


समाजसेवी सिकन्दर अली ने कहा कि गिरिडीह, बोकारो और हजारीबाग जिले के काफी लोग प्रवासी मजदूर के रूप में देश के अन्य राज्यों व विदेश में काम करते है। काम के दौरान मजदूर के साथ घटना घटने के बाद मुआवजा एक बड़ी समस्या होती है। महीनों तक मजदूरों का शव विदेश में पड़ा रहता है। मजदूरों का शव आने का परिजन हर दिन इंतजार कर परेशान रहते हैं। उन्होंने सरकार से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग किया हैं।

डाक विभाग द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की उड़ाई जा रही धज्जियां

गिरिडीह(Giridih)। गिरिडीह के जाने-माने सूचना अधिकार कार्यकर्ता सुनील कुमार खंडेलवाल का कहना है कि डाक विभाग द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन किया जा रहा है। साथ ही इस कानून की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही है। खंडेलवाल ने बताया कि उनके द्वारा दिनांक 30 नवंबर 2022 को केंद्रीय लोक सूचना पदाधिकारी, डाकघर अधीक्षक का कार्यालय, गिरिडीह को ऑनलाइन भेजा गया था। जिसमें उन्होंने तीन बिंदुओं पर सूचनाएं मांगी थी। प्रावधानुसार उन्हें उक्त सूचना का जवाब 35 दिनों के भीतर मिलना चाहिए था लेकिन उस अवधि में उन्हें जवाब नहीं मिला।

11 फरवरी 2025 को डाक विभाग द्वारा एक पत्र प्रेषित कर कहा गया है कि उनके द्वारा दिनांक 30 नवंबर 2022 को भेजे गए सूचना आवेदन 6 फरवरी 2025 को प्राप्त हुआ है। पत्र में यह भी कहा गया है कि इंडिया पोस्ट की वेबसाइट में किसी भी सामग्री को मात्र 90 दिनों की अवधि तक ही खोजा जा सकता है। विभाग द्वारा भौतिक रूप से किसी भी सामग्री को मात्र 18 माह तक ही अभिलेखों में संधारित रखा जाता है। 


खंडेलवाल ने कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 में यह स्पष्ट  प्रावधानित है कि किसी भी लोक प्राधिकार को दस्तावेजो को 20 वर्षों तक संधारित किया जाना आवश्यक है, लेकिन डाक विभाग के द्वारा मात्र 18 माह तक ही दस्तावेजों का संधारण किया जाना सरासर गलत एवं सूचना कानून का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन है।

खंडेलवाल ने डाक विभाग को एक पत्र प्रेषित कर कहा है कि डाक विभाग को सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 का अक्षरशः पालन करने और दस्तावेज (POD) प्रूफ आफ डिलीवरी जो 20 वर्षों तक संधारित नहीं रखे जाते, उन्हें भविष्य में 20 वर्षों तक संधारित रखने को कहा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि प्रूफ आफ डिलीवरी एक अत्यंत ही आवश्यक दस्तावेज होता है। जिसे संबंधित न्यायालय अथवा कार्यालय में समय-समय पर प्रस्तुत किया जाना आवश्यक हो जाता है।  


खंडेलवाल के पत्र को रुपेश पाल (ADG PG) कमरा संख्या 236 H1, डाक भवन, पार्लियामेंट स्ट्रीट, नई दिल्ली को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेज दिया गया है। खंडेलवाल ने भरोसा जताया है कि उनकी शिकायत पर डाक विभाग द्वारा जल्द ही संज्ञान लिया जाएगा जिससे देश की करोड़ों जनता को लाभ मिल सकेगा।

चतरा के रेंजर ने खरीदी पत्नी के नाम से दो लाख रुपये में दो एकड़ जंगल की जमीन

चतरा (Chatra)। चतरा जिले के हंटरगंज में रेंजर के पद पर पदस्थापित सूर्यभूषण कुमार ने अपनी पत्नी पार्वती कुमारी के नाम से दो एकड़ जंगल की जमीन खरीदी है. रेंजर सूर्यभूषण कुमार ने अपने कार्यक्षेत्र में ही दो एकड़ जंगल की जमीन को दो लाख रुपया में खरीदा है. रेंजर ने जंगल किस्म की जमीन को रैयती बताते हुए अपनी पत्नी पार्वती कुमारी के नाम निबंधित भी करा लिया है. इसकी शिकायत मुख्य सचिव से की गई है.


जानकारी के मुताबिक, रेंजर सूर्यभूषण कुमार ने अपनी पत्नी पार्वती कुमारी के नाम पर जो दो एकड़ जमीन खरीदी है. वह हंटरगंज प्रखंड के मौजा डाहा, परगना दंतार थाना के अंतर्गत खाता संख्या 61 के अधीन प्लॉट संख्या 320 है. इस जमीन की खरीदारी सरदार यशवंत सिंह (पिता-स्व.रामविलास सिंह) और सरदार अजीत सिंह (पिता-स्व.गिरिजीनंदन सिंह) से की गई है.


राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अभिलेख में इस जमीन का किस्म जंगल दर्ज है. इसी आधार पर शिकायतकर्ता ने रेंजर सूर्यभूषण कुमार पर गलत तरीके से संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया है. 


शिकायत कर्ता ने अपने शिकायत में यह भी कहा है कि उनके कार्यकाल में इस तरह के कई और भी मामले हो सकते हैं, जिसकी जांच एसीबी से कराई जाए.इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए वन विभाग को भी लिखा गया है.

अनुसंधान अधिकारी को 25 हजार का मोबाइल फोन देने का गृह विभाग ने जारी किया संकल्प

मोबाइल फोन की अवधि चार साल होगी,रिचार्ज के लिए प्रति माह दिये जायेंगे 500 रुपये 

रिटायरमेंट या नौकरी छोड़ने या तबादला होने पर फोन जमा करना होगा अनिवार्य


मोबाइल फोन की खरीददारी पुलिस मुख्यालय द्वारा की जायेगी


रांची (Ranchi)। झारखंड सरकार केस के आईओ (अनुसंधान अधिकारी) को 25,000 रुपये का मोबाइल फोन देगी. यह प्रस्ताव 21 जनवरी को हुई कैबिनेट बैठक में पारित किया गया था. गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इससे संबंधित संकल्प जारी किया है.


जारी संकल्प में कहा गया है कि मोबाइल फोन की खरीददारी पुलिस मुख्यालय द्वारा की जायेगी. दिये गये मोबाइल फोन की अवधि चार साल होगी. अवधि समाप्त होने के बाद केस के आईओ को उस फोन को विभाग के कार्यालय में जमाकर नया मोबाइल प्राप्त कर सकते हैं.


इस दौरान फोन की सुरक्षा और गोपनीयता का दायित्व संबंधित केस आईओ का होगा. सभी ऑडियो-वीडियो इलेक्ट्रॉनिक कार्यों के लिए डाटा रिचार्ज के लिए प्रति माह 500 रुपये भी दिये जायेंगे.जारी संकल्प में यह भी कहा गया है कि चार साल तक केस आईओ को कोई नया मोबाइल सेट नहीं दिया जायेगा.

 वहीं यह भी कहा गया है कि रिटायरमेंट या नौकरी छोड़ने की स्थिति में केस आईओ को मोबाइल फोन विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा. तबादला होने पर भी फोन जमा करना अनिवार्य होगा.

आश्चर्यजनक : भैंस ने दी एक साथ तीन बच्चों को जन्म, उमड़ पड़ी है देखने वालों की भीड़

मेरठ (Uttar Pradesh)। आमतौर पर गाय या भैंस जब गर्भवती होती है तो उसका एक ही बच्चा होता है। हजार में किसी एक रेयर केस में ही एक से अधिक बच्चा होने की बात सामने आती है। लेकिन मेरठ (Meerut) में रहने वाले एक किसान के आश्चर्य का ठिकाना तब नहीं रहा जब उसकी भैंस ने एक या दो नहीं बल्कि तीन बछड़े को जन्म दिया।


इस चमत्कार को देखने पूरा का पूरा गांव जमा हो गया। मामला मेरठ के दौराला ब्लॉक के महलका गांव का बताया जा रहा है। यहां रहने वाले एक किसान, जिसका नाम नुमान कुरैशी है, उसकी भैंस गर्भवती थी। भैंस का पेट हद से ज्यादा फूला हुआ था। कई लोगों को उम्मीद थी कि भैंस दो बच्चों को जन्म देगी। लेकिन जब भैंस के बच्चों का जन्म हुआ तो सबके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा। भैंस ने एक या दो नहीं बल्कि तीन बच्चों को जन्म दिया। इस घटना की चर्चा दूर-दूर तक हो रही है। 


स्वस्थ हैं तीनों बच्चे
किसान की भैंस और उसके बछड़ों को देखने के लिए आसपास के गांवों से भी लोग आ रहे हैं। किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि भैंस ने एक साथ तीन बच्चे जने हैं। आमतौर पर भैंस एक ही बच्चे को जन्म देती है। काफी रेयर मामलों में दो बच्चों का जन्म होता है। लेकिन यहां तो चमत्कार ही हो गया और भैंस ने तीन बच्चों को जन्म दिया। देखने वाले भी हैरान रह गए। बताया जा रहा है कि डिलीवरी के बाद भैंस और तीनों बच्चे स्वस्थ हैं।


लोगों ने जताई हैरानी
भैंस द्वारा तीन बच्चों को जन्म देना किसी चमत्कार से कम नहीं है। इसके बारे में पता चलते ही लोग किसान के घर की तरह दौड़े चले आ रहे हैं। लोगों ने इस घटना पर हैरानी जताई। वहीं किसान का कहना है कि उसकी भैंस का पेट काफी ज्यादा फूल गया था। उसे अंदाजा था कि इसमें एक से ज्यादा बच्चे हैं लेकिन इनकी संख्या तीन है, उसने नहीं सोचा था।

17 साल की नाबालिग हुई प्रेग्नेंट, अब कर रही पति के साथ ही रहूंगी..!! की जिद्द

लड़की के परिजनों ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, पहुंची पुलिस

मुजफ्फरपुर (Bihar)।  बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 16 साल के युवक को 17 साल की युवती अपना दिल दे बैठी। इसके बाद दोनों नाबालिग युवक और युवती ने भागकर एक दूसरे से शादी कर ली। वहीं अब नाबालिग युवती मां बनने वाली है, परंतु इस बात की जानकारी जैसे ही दोनों के परिजनों के लगी तो विवाद हो गया। दोनों परिवारों के बीच जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। हालात यह हैं कि अब इस मामले में पुलिस को भी उलझा कर रख दिया है।


लड़के की माँ युवती को स्वीकार रही बहु

जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र की एक 17 साल की युवती गर्भवती हो गई है और अब अपने 16 साल के प्रेमी के घर से जाने की जिद्द पर अड़ गई है। परंतु लड़की की मां इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रही है, जबकि लड़के की मां युवती को अपनी बहू बनाकर रखने को तैयार है। इस बात को लेकर दोनों परिवार में हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। लड़के के घर पर लड़की के परिजनों ने हंगामा किया। इस हंगामे के चलते आस-पास काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि लड़की अपने परिजन से चोरी छिपे पिछले एक माह से प्रेमी के घर पर रह रही थी और जब उसकी मां को यह बात पता चली तो वो महिला आयोग की टीम के साथ उसके प्रेमी के घर पर पहुंची और घंटो हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ।


भाग कर दोनों नाबालिग ने कर ली है शादी

जानकारी के अनुसार युवती दसवीं कक्षा की छात्रा है और युवक सिकंदरपुर में एक दुकान में काम करता है। स्कूल जाते और लौटते वक्त रोज कुछ न कुछ सामान उस दुकान से खरीदती थी। इसी दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। दोनों को प्यार का खुमार इस कदर चढ़ा कि दोनों ने घर छोड़ने का फैसला कर लिया। इसके बाद दोनों अपना-अपना घर छोड़कर समस्तीपुर भाग गए। वहीं पर एक मंदिर में दोनों ने पूरे विधि-विधान से शादी की। जानकारी के मुताबिक, प्रेमी प्रेमिका दोनों नाबालिग है।


लड़की के परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत

इसके बाद लड़की के परिजनों ने लड़के के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लड़की को ट्रेस करना शुरू कर दिया। इसके बाद लड़की को समस्तीपुर से पुलिस ने बरामद कर उसके परिवार को सौंप दिया। लड़की ने कोर्ट में पेशी के दौरान कहा कि वह घर से झगड़ा करके अपनी मौसी के घर गई थी, परंतु सच तो यह है कि उसने अपने प्रेमी से चुपके से शादी कर ली थी। कुछ दिन घर में रहने के बाद लड़की फिर से अपने प्रेमी के घर चली गई। लड़की की मां लड़के के घर गई और जमकर हंगामा हुआ। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहंची। पुलिस को देखकर लड़का मौके से फरार हो गया। दोनों पक्षों में मारपीट की नौबत आ गई। बाद में दोनों पक्षों को समझा बुझा कर शांत कराया गया।

आज का राशिफल, कैसा रहेगा आज का दिन, क्या कहता है आपकी राशिफल, जानिए

आज का राशिफल ::12 :: 02 :: 2025 बुधवार

12 फरवरी 2025 : आज परम पवित्र माघ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि और दिन बुधवार है। इस तिथि पर आश्लेषा नक्षत्र और सौभाग्य योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो आज अभिजीत मुहूर्त नहीं है। राहुकाल 12:41 − 14:05  मिनट तक है। चंद्रमा कर्क राशि में संचरण करेंगे।
आज माघ पूर्णिमा मनाई जाएगी। इस दिन स्नान-दान का विशेष महत्व माना जाता है। इसके अलावा इस दिन सूर्य देव भी अपनी राशि बदल रहे हैं। इस दौरान सूर्य देव कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। इसलिए आज कुंभ संक्रांति का त्योहार भी मनाया जाएगा। वही माघ पूर्णिमा पर गुरु रविदास जयंती भी मनाई जाती है। धार्मिक मान्यता है कि माघी पूर्णिमा के दिन श्रीहरि विष्णु स्वंय ही गंगाजल में निवास करते हैं। इसलिए इस दिन पवित्र नदी में स्नान करना बेहद शुभ माना जाता है। इसके साथ ही इस खास मौके पर सूर्यदेव को जल अर्घ्य देने के बाद दान-पुण्य के कार्य किए जाते हैं। विष्णुजी और मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा की जाती है। सत्यनारायण भगवान की कथा सुनी जाती है। पितरों की आत्माशांति के लिए श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान भी किया जाता है। माघी पूर्णिमा के दिन विष्णुजी को प्रसन्न करने और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद पाने के लिए कई विशेष उपाय भी किए जाते हैं। मान्यता है कि इन सरल उपायों से साधक के सभी कष्ट दूर होते हैं और जीवन में धन, सुख-संपन्नता बनी रहती है।



आज का पंचांग: 12 फरवरी 2025, बुधवार, 
विक्रम सम्वत : 2081, शाका : 1946, मास : माघ, पक्ष : शुक्ल पक्ष, तिथि : पूर्णिमा तिथि 07:23 PM तक उपरांत प्रतिपदा, ऋतु : शिशिर, नक्षत्र : नक्षत्र आश्लेषा 07:35 PM तक उपरांत मघा,  सूर्योदय : 07:05 AM प्रातः सूर्यास्त : 06: 17 PM सायं, राहुकाल : 12:41 PM से 02:05 PM तक, चन्द्रमा : कर्क राशि पर 07:35 PM तक उपरांत सिंह राशि पर संचार करेगा। 
व्रत-त्यौहार : माघ पूर्णिमा, माघ स्नान समाप्त, पूर्णिमा व्रत, कुंभ संक्रांति, रविदास जयंती



आज :: 12:: 02 :: 2025 का राशिफल


मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मेष राशि वालों के लिए दिन खर्च भरा रहने वाला है। आपको अपने खर्चों की योजना बनानी होगी। आपकी आय के स्रोत बढ़ेंगे, जिससे आप खुश रहेंगे। अगर आपको आंखों से संबंधित कोई समस्या थी, तो बिल्कुल भी आराम न करें। आप कोई नई प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बना सकते हैं। आपकी मेहनत रंग लाएगी, आप कोई नई प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बनाएंगे। अगर आप किसी की सुनी-सुनाई बातों पर कोई कदम उठाते हैं, तो बाद में आपको इसका पछतावा होगा।भाग्यशाली अंकः 7, भाग्यशाली रंगः केसरिया


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृष राशि वालों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है। आपको कोई भी फैसला थोड़ा सोच-समझकर लेने की जरूरत है। आपके मन में प्रेम और सहयोग की भावना बनी रहेगी। अपने मन में नकारात्मक विचार बिल्कुल न रखें। मौसम का आपके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है और आप कोई प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बना सकते हैं, जिसमें आपको चल-अचल पहलुओं की स्वतंत्र रूप से जांच करनी होगी। भाग्यशाली अंक: 8, भाग्यशाली रंगः सुनहरा


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है। किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा न करें। अगर आपकी कोई पसंदीदा चीज खो गई थी तो वह मिल सकती है। अगर आपको नसों से जुड़ी कोई समस्या थी तो वह भी ठीक हो सकती है। आप अपने रुके हुए काम समय पर पूरा करने की कोशिश करेंगे। आपके घर कोई मेहमान आ सकता है। भाग्यशाली अंक: 6,भाग्यशाली रंगः सफेद



कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि वालों को खान-पान पर पूरा ध्यान देना होगा। अपनी दिनचर्या को बेहतर रखने की कोशिश करें और अगर कार्यक्षेत्र में आपसे कोई गलती हो जाए तो उसके लिए तुरंत अपने बॉस से माफी मांग लें। आप किसी काम से यात्रा पर जा सकते हैं। आप मिल बैठकर पारिवारिक विवादों को सुलझाने की कोशिश करेंगे। आपका कोई सपना पूरा होने से मन प्रसन्न रहेगा। भाग्यशाली अंकः 8, भाग्यशाली रंगः नीला


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन तनावपूर्ण रहने वाला है। आपको अपने विरोधियों से सावधान रहने की जरूरत है। किसी से भी अहंकार से बात न करें। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आपके काम का विरोध कर सकते हैं। संतान के करियर को लेकर आप तनाव में रहेंगे। नौकरी में आपको अच्छी उछाल देखने को मिलेगी। ट्रांसफर के कारण आपको एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। राजनीति में आपको सावधानी से कदम उठाने चाहिए। भाग्यशाली अंकः 9, भाग्यशाली रंगः हरा


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि वालों को अपने व्यवहार में मधुरता बनाए रखनी होगी। आपको किसी से सोच-समझकर बात करनी होगी। आपकी खुशी की कोई सीमा नहीं रहेगी। बच्चे आपकी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। किसी की कही हुई बात आपको बुरी लगेगी। फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कहेंगे। जो लोग सिंगल हैं वे अपने पार्टनर को परिवार के लोगों से मिलवा सकते हैं। परिवार में कोई नया मेहमान आ सकता है। भाग्यशाली अंक: 9, भाग्यशाली रंगः काला



तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि वालों को अपने काम सोच समझकर करने की जरूरत है। अगर आपको किसी जरूरतमंद की मदद करने का मौका मिलता है तो आप उसकी मदद जरूर करेंगे। दूसरों के मामले में बेवजह बोलने से आपको बचना होगा। खाली बैठकर समय बर्बाद करने से बचें। बिजनेस करने वाले लोग अपने बिजनेस में कुछ नया प्रयोग कर सकते हैं। जिसका उन्हें आगे चलकर बेहतर फायदा जरूर मिलेगा। आपको अपने किसी विरोधी के बहकावे में आने से बचना होगा।
भाग्यशाली अंक: 4, भाग्यशाली रंगः आसमानी


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आपको नई नौकरी मिल सकती है। आपको थोड़ा सोच समझकर फैसला लेना होगा। छात्रों को अपनी पढ़ाई में चल रही समस्याओं के बारे में अपने सीनियर्स से बात करनी होगी। आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। आप अपने घर की जरूरतों के लिए शॉपिंग पर भी अच्छा खासा पैसा खर्च करेंगे।
भाग्यशाली अंक: 5, भाग्यशाली रंगः हरा
 


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
धनु राशि वालों को काम के सिलसिले में कहीं बाहर जाना पड़ सकता है। युवाओं के लिए कोई बेहतर रिश्ता आ सकता है। आप परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय बिताएंगे और कुछ पुरानी यादें ताज़ा करेंगे। आज काम के लिए आपको काफी भागदौड़ करनी पड़ेगी। आपके दोस्त भी आपके काम से काफी खुश रहेंगे। आपके अंदर काफी ऊर्जा रहेगी, जिससे आपका काम भी आसानी से पूरा हो जाएगा।
भाग्यशाली अंक: 1, भाग्यशाली रंगः सफेद



मकर🐊(भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
मकर राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है, जो लोग काम के सिलसिले में इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हें कोई सूचना सुनने को मिल सकती है। आपके किसी मित्र से आपकी अच्छी पटेगी। पारिवारिक मामलों को घर पर ही सुलझाएंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा। व्यापार में आपको काम के लिए कुछ सहकर्मियों की मदद लेनी पड़ सकती है। परिवार में किसी लड़ाई के कारण परेशानियां बढ़ेंगी। किसी बात को लेकर आपका मन परेशान रहेगा।
भाग्यशाली अंक: 6, भाग्यशाली रंगः नीला


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) 
कुंभ राशि वालों को किसी भी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना होगा। अगर आपके दिमाग में कोई विचार आता है, तो उसे कतई न छोड़ें। काम में आपकी काफी रुचि रहेगी। व्यापार में आप कुछ नई प्रगति करेंगे। अगर कोई परेशानी आपको परेशान कर रही थी तो वह भी काफी हद तक दूर हो सकती है। किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर आप खुश होंगे। आपको अपने काम में लापरवाही बरतने से बचना होगा। भाग्यशाली अंक: 5, भाग्यशाली रंगः सुनहरा


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि के जातकों के कुछ नया करने के प्रयास बेहतर रहेंगे। ऑनलाइन काम करने वाले लोगों को अपनी गुणवत्ता पर पूरा ध्यान देने की जरूरत है। अगर आपको आंखों से जुड़ी कोई समस्या थी तो वह बढ़ सकती है। आपके घर पर कोई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे। आप अपने पसंदीदा भोजन का आनंद लेंगे। आपको इधर-उधर की बातों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। भाग्यशाली अंकः 1,भाग्यशाली रंगः पीला


 
कृपया ध्यान दें👉 

      यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।


        🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷