चतरा (Chatra)। चतरा जिले के हंटरगंज में रेंजर के पद पर पदस्थापित सूर्यभूषण कुमार ने अपनी पत्नी पार्वती कुमारी के नाम से दो एकड़ जंगल की जमीन खरीदी है. रेंजर सूर्यभूषण कुमार ने अपने कार्यक्षेत्र में ही दो एकड़ जंगल की जमीन को दो लाख रुपया में खरीदा है. रेंजर ने जंगल किस्म की जमीन को रैयती बताते हुए अपनी पत्नी पार्वती कुमारी के नाम निबंधित भी करा लिया है. इसकी शिकायत मुख्य सचिव से की गई है.
जानकारी के मुताबिक, रेंजर सूर्यभूषण कुमार ने अपनी पत्नी पार्वती कुमारी के नाम पर जो दो एकड़ जमीन खरीदी है. वह हंटरगंज प्रखंड के मौजा डाहा, परगना दंतार थाना के अंतर्गत खाता संख्या 61 के अधीन प्लॉट संख्या 320 है. इस जमीन की खरीदारी सरदार यशवंत सिंह (पिता-स्व.रामविलास सिंह) और सरदार अजीत सिंह (पिता-स्व.गिरिजीनंदन सिंह) से की गई है.
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अभिलेख में इस जमीन का किस्म जंगल दर्ज है. इसी आधार पर शिकायतकर्ता ने रेंजर सूर्यभूषण कुमार पर गलत तरीके से संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया है.
शिकायत कर्ता ने अपने शिकायत में यह भी कहा है कि उनके कार्यकाल में इस तरह के कई और भी मामले हो सकते हैं, जिसकी जांच एसीबी से कराई जाए.इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए वन विभाग को भी लिखा गया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें