हड़ताल की सफलता को लेकर श्रमिक संगठनों ने चलाया कोलियरी श्रमिकों के साथ जनसम्पर्क
गुरुवार को आहूत राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने की किया अपील
गिरिडीह : विभिन्न कोयला श्रमिक संगठनों ने बुधवार को सीसीएल क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाकर मजदूरों को मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों से अवगत कराया और कल गुरुवार को होनेवाले राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने की अपील किया।
इस दौरान श्रमिक संगठनों द्वारा कोलियरी क्षेत्र के कबरीबाद माइंस, सीपी साइडिंग, क्रेशर, वर्कशॉप, ओपनकास्ट के मजदूरोंं के साथ बैठकर हड़ताल के मुद्दे पर मंत्रणा की गई।
विभिन्न यूनियनों से जुड़े मजदूर नेताओं ने कहा कि केंद्र में सत्तासीन मोदी सरकार एक-एक कर देशभर के श्रमिक वर्ग पर कुठाराघात कर रही है। मजदूरों के साथ-साथ किसानों पर भी सरकार के हमले तेज हो गए हैं। केंद्र सरकार सब कुछ निजी कंपनियों के हाथों सौंप देना चाहती है। देश के करोड़ों मेहनतकश इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते। कहा कि इसी वजह से 26 नवंबर के हड़ताल में सभी सेक्टरों के मजदूर और यहां तक कि देश के किसान भी हड़ताल पर रहेंगे।
हड़ताल के लिए चलाए गए इस अभियान में देवशंकर मिश्र, राजेश कुमार यादव, बालकृष्ण यादव, रिंकू जायसवाल, तेजलाल मंडल, जीबलाल बेलदार, महेश यादव, नरेश कोल, सुधीर कुमार, नारायण दास, मो. हासिम समेत अन्य थे।