चोरी के सामान के साथ तीन चोर गिरफ्तार
गिरिडीह : कीमती सामानों पर हाथ साफ करने वाले गिरोह के तीन चोरों को पचम्बा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी। गिरफ्तार चोरों में फिरोज अंसारी उर्फ सिटना, सुल्तान अंसारी तथा राजा अंसारी शामिल है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी के तीन एलईडी टीवी, तीन लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किया है।
डीएसपी 2 संतोष कुमार मिश्रा ने बुधवार को प्रेस से बात करते हुये बताया कि गिरफ्तार फिरोज और सुल्तान पर पहले से भी मामले दर्ज हैं। वहीं राजा अंसारी द्वारा चोरी करने और चोरी का सामान खपाने को लेकर काफी शिकायत है। बताया कि ये सभी किसी चोरी की योजना बना रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने इन्हें धर दबोचा। डीएसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में अपराधियों की निशानदेही पर फिरोज अंसारी के भण्डारीडीह स्थित किराए के मकान से चोरी का सामान बरामद किया गया।