बैंक ऑफ़ इण्डिया के कर्मियों ने बांटे सूखा अनाज
जमुआ/गिरिडिह : बैंक ऑफ इंडिया की मिर्जागंज शाखा के तत्वावधान में बुधवार को राशन का वितरण ग्राम सोन्तराबाद में किया गया।
बैंक ऑफ इंडिया मिर्जागंज शाखा के कर्मचारियों एवं बैंक मित्रों द्वारा सम्पूर्ण 70 ग्रामीण परिवार को सुखा खाध्य पदार्थ दिया गया। शाखा प्रबंधक अनूप कुमार, उप शाखा प्रबंधक नन्दलाल पासवान, रोकड़पाल प्रकाश सोरेन ,पूजा कुमारी, प्रियंका कुमारी, सहायक बबलू कुमार, बी सी अनूप कुमार ,सुमन कुमार, रीतलाल यादव, जुनैद आलम ने सोसल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए प्रत्येक घरों में पहुँच कर राशन वितरण का कार्य किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें