बुधवार, 29 अप्रैल 2020

ढाई सौ जरूरतमंदों के बीच किया राशन वितरण

ढाई सौ जरूरतमंदों के बीच किया राशन  वितरण
गिरीडीह / जमुआ :  जमुआ प्रखंड अंतर्गत काजी मगहा ग्राम के समाजसेवी अबुजर नोमानी ने बुधवार को अपने गांव में शिविर लगाकर दर्जनों जरूरतमंदों एवं गरीबों के बीच सूखा राशन का वितरण जमुआ सीओ रामबालक कुमार एवं थाना प्रभारी संतोष कुमार के हाथों करवाया।

 राशन वितरण के दौरान सीओ रामबालक कुमार एवं थाना प्रभारी संतोष कुमार ने लोगों को लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंस का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। 

मौके पर असरार आलम,जुन्नैद आलम,महशर इमाम,रईस अख्तर,अज़हर उद्दीन,गुलाम सरवर, फैयाज नोमानी,मोहम्मद मकबूल,असलम अली सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें