बुधवार, 29 अप्रैल 2020

लॉक डाउन की उड़ रही है धज्जियां डुमरी प्रखंड में

लॉक डाउन की उड़ रही है धज्जियां डुमरी प्रखंड में
पीरटांड़/गिरिडीह :   डुमरी थाना क्षेत्र के गुल्लीडाडी मोड में बुधवार को लगने वाला साप्ताहिक हाट लोक डाउन के बावजूद हर एक सप्ताह लगते आ रहा है। और लोग लोक डाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

 इस हाट में न तो सामाजिक दूरी का ख्याल रखा जा रहा है और ना ही लोग मास्क पहनकर खरीदारी कर रहे हैं। सैकड़ों की संख्या में लोग हटिया में पहुंचकर खरीददारी करते नजर आते हैं। एक और जहां लगातार देश एवं झारखंड में कोरोना मरीज की संख्या लगातार बढ़ रही है वहीं दूसरी ओर लोग अभी भी नहीं चेत रहे हैं। और, कोरोना जैसी महामारी रूपी बीमारी को आमंत्रित करते नजर आ रहे हैं । 

हटिया में खरीददारी करते लोगों ने बताया कि डुमरी पुलिस इस क्षेत्र में विरले आती है जिससे लोग निर्भीक होकर हाट बाजार में जा रहे हैं और सामानों का खरीदारी कर रहे हैं वहीं दुकानदार दुकान भी लगा रहे हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें