बुधवार, 29 अप्रैल 2020

एक सौ परिवारों के बीच राशन का वितरण

एक सौ परिवारों के बीच राशन का वितरण
जमुआ/ गिरिडिह : " हमारा प्रयास कोई भूखा ना रहे " कार्यक्रम के तहत बुधवार को ग्राम बंसीडीह में जमुआ पुलिस परिवार की ओर से करीब 100 जरूरतमंद  परिवारों के बीच राशन का वितरण किया गया।

 विदित हो कि जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार के द्वारा जमुआ थाना क्षेत्र में प्रतिदिन   कोरोना  को लेकर गरीब  के लिए सहायतार्थ राशन का वितरण किया जा रहा है। यह सिलसिला शुरुआती दौर से चल रहा है, जिससे गरीबों को राहत मिल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें