बाबा स्टील के मृतक मजदूर के आश्रितों को मिला तत्काल एक लाख, शेष मुआवजे पर बनी सहमति
भाकपा माले और झामुमो नेताओं की मौजूदगी में कंपनी प्रबंधन के साथ हुई वार्ता
गिरिडीह : हरसिंगरायडीह स्थित बाबा स्टील फैक्ट्री में कार्यरत पीरटांड़ प्रखंड के दर्दमारा निवासी 30 वर्षीय मजदूर रामस्वरूप राय की हुई मौत के बाद रविवार की सुबह मृतक के आश्रितों तथा प्रबंधन के साथ एक त्रिस्तरीय समझौता वार्ता सम्पन्न हुई। वार्ता के उपरांत फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से तत्काल जहाँ दाह संस्कार के लिए ₹30000/- तथा अग्रिम मुआवजा ₹70000/- (कुछ ₹100000/-) का भुगतान मृतक के आश्रितों को किया गया।
वहीं शेष मुआवजा राशि नियमानुसार तय कर भुगतान करने के लिए 3 जून को स्थानीय विधायक सुदीव्य कुमार सोनू के आवास में श्रम विभाग के पदाधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम वार्ता करने पर सहमति बनी।
वार्ता के दौरान मुआवजे को लेकर लिखित समझौता होने के उपरांत फैक्ट्री प्रबंधन ने मृतक के आश्रित को एक लाख रुपये नगद राशि का भुगतान पीरटांड प्रखंड के प्रमुख सिकंदर हेंब्रम तथा माले नेता राजेश यादव के हाथों तत्काल करा दिया।
मौके पर भाकपा माले नेता राजेश यादव ने कहा कि इस तरह के मामलों में सिर्फ मुआवजा भुगतान ही अंतिम समाधान नहीं है बल्कि सरकार को ऐसे कानून बनाने चाहिए जिससे फैक्ट्री में काम करने वाले मेहनतकशों की पूरी सामाजिक सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित हो। कहा कि चालू कल कारखानों में नियम-कानूनों का पूरा पालन हो तथा मजदूरों के कार्य स्थल पर ही उनके रहने के सुविधा भी उपलब्ध हो। साथ ही सभी कामगारों को पहचान पत्र तथा उनके लिए पीएफ की सुविधा भी उपलब्ध होनी चाहिए।
रविवार को हुई फैक्ट्री प्रबंधन के साथ त्रिस्तरीय वार्ता में मृतक के आश्रितों की तरफ से मृतक की पत्नी सुमन देवी, उनके पिता कटी राय के अलावा, भाकपा माले नेता राजेश कु0 यादव, राजेश कु0 सिन्हा, जिप सदस्य मनोवर हसन बंटी, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, अजीत कुमार पप्पू, पीरटांड़ के प्रमुख सिकंदर हेंब्रम, चंदेश्वर कोल, भरत यादव तथा कंपनी की ओर से विश्वनाथ यादव, कंपू यादव समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।