रविवार, 31 मई 2020

धनबाद के भूली में मिला कोरोना पोजेटिव मरीज

धनबाद के भूली में मिला कोरोना पोजेटिव मरीज
भूली। भूली आज़ाद नगर से मिले एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को लेकर प्रशासन त्वरित कार्यवाही करते हुए आज़ाद नगर पहुंची औऱ आज़ाद नगर में कोरोना पॉजिटिव मरीज के मुहल्ले का निरीक्षण किया औऱ उस मुहल्ले को कोरण्टाइल जोन बनाया।

इस बीच कोरोना पॉजिटिव की खबर से आज़ाद नगर व आसपास में दहशत का माहौल है।  एसडीओ, बीडीओ व डीएसपी ने लोगों से जागरूक हो लॉक डाउन का पालन करने की अपील की कहा कि धनबाद में 13 नए पॉजिटिव मरीज मिला है। उस स्थान का निरीक्षण कर परिजनों के स्वास्थ्य जांच व अन्य सुरक्षा उपाय किया जाएगा।

कहा कि आज़ाद नगर में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज महाराष्ट्र से 16 दिन पहले ट्रक से गोमो तक आया और फिर बाइक से आज़ाद नगर आया था। उसी दिन अपना स्वाब जांच कराया था। इस बीच ईद के मौके पर कई दोस्तो के घर भी गया और अपने मुहल्ले में दोस्तो संग क्रिकेट, लूडो जैसा खेल भी खेला। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें