रविवार, 31 मई 2020

रेलवे स्टेशन परिसर में लगे तिरंगा उतारे जाने से लोगों में रोष

रेलवे स्टेशन परिसर में लगे तिरंगा उतारे जाने से लोगों में रोष
गिरिडीह : गिरिडीह रेलवे स्टेशन में लगे 100 फीट ऊंचे तिरंगे को रेल प्रबंधन ने कुछ दिनों पहले ही उतार लिया है। तिरंगा उतारे जाने से स्थानीय लोगों में काफी रोष वयाप्त है। 

हालांकि तिरंगा उतारे जाने का कोई स्पष्ट कारण रेलवे प्रबंधन की ओर से नहीं दिया गया है।

विदित हो कि बीते 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर एक शानदार एवं भव्य समारोह आयोजित कर रेलवे ने  गिरिडीह रेलवे स्टेशन  परिसर में आसनसोल रेल डिवीजन के डीआरएम एवं गिरिडीह सांसद व सदर विधायक की उपस्थिति में स्टेशन में नवनिर्मित भवनों के उद्घाटन के साथ 100 फीट ऊंचे तिरंगे का ध्वजारोहण किया गया था। 

जनवरी माह से यह तिरंगा स्टेशन परिसर में शान से लहरा रहा था। जिससे गिरिडीह वासियों का सीना गर्व से फुले नही समा रहा था।  लेकिन अब वह तिरंगा अपने स्थान पर नहीं है। जिससे लोगों में भारी नाराजगी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें