मुखिया ने की 15वीं वित्त एक्शन प्लान की तैयारी हेतु बैठक
गिरिडीह : सदर प्रखंड के गादी श्रीरामपुर की मुखिया निर्मला देवी की अध्यक्षता में 15वीं वित्त का एक्शन प्लान की रुपरेखा तैयार करने हेतु एक बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में पंचायत सचिव मोबिन अहमद समेत वार्ड सदस्य रीना देवी, भोला राय समेत अन्य सदस्य उपस्थित हुए।
बैठक उपरांत मुखिया निर्मला देवी ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन के साथ सभी सदस्य मास्क लगाकर मासिक कार्यकारिणी समिति की बैठक में शिरकत किये। जिसमें 15वीं वित्त योजना का प्रस्ताव पारित करने हेतु व 14वीं वित्त के संबंध में भी चर्चा हुई।
मुखिया ने बताया कि जल समस्या के निदान एंव स्वच्छता से संबंधित और प्रधानमंत्री आवास समेत अन्य आवश्यक योजना से संबंधित एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा।
वहीं पंचायत सचिव ने बताया कि सरकार के गाइडलाइन पर बाहर से अपने गांव लौटे मजदूर भाइयों को भी राहत देने हेतु उनका जॉब कार्ड बनाकर उन्हें इस योजना से जोड़ा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें