बुधवार, 27 नवंबर 2024

कला संगम का 14 सदस्यीय नाट्य दल शिमला रवाना

गिरिडीह।  शिमला में आयोजित राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव में भाग लेने गिरिडीह की नाट्य संस्था कला संगम का 14 सदस्यीय टीम सचिव सतीश कुन्दन के नेतृत्व में बुधवार को शिमला के लिये रवाना हुआ। टीम में नीतीश आनंद, रविश आनंद, शुभम कुमार, दिव्या सहाय, सृष्टि गिरि, इंद्रजीत मिश्रा, सुमीत कुमार, नेहा सिन्हा, संस्कृति आनंद शामिल हैं।


सचिव सतीश कुंदन ने बताया कि शिमला में  आयोजित राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव में कला संगम द्वारा मीरा कांत लिखित एवं सतीश कुंदन निर्देशित नाटक 'भुवनेश्वर दर भुवनेश्वर' का मंचन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कला संगम द्वारा प्रस्तुत नाटक को संस्था द्वारा पूर्व में क‌ई स्थानों पर मंचन किया गया है और सभी स्थानों पर प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है। 

टीम को रवाना करते हुए कला संगम के संरक्षक राजेन्द्र बगड़िया, अजय कुमार सिन्हा मंटू, सतविंदर सिंह सलूजा, श्रेयांस जैन, अध्यक्ष प्रकाश सहाय, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज कुमार ताह, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिन्हा, मुख्य सलाहकार विशाल आनंद, बिनय बक्शी, मीडिया प्रभारी सुनील मंथन शर्मा आदि ने कलाकारों का हौसला अफजाही करते हुए उन्हें सफल प्रस्तुति करने की शुभकामना दिया।

श्मसान घाट के बाहर खड़ी कार में लगी अचानक आग, मचा हड़कम्प

जमशेदपुर। शहर में सीतारामडेरा थाना क्षेत्र स्थित भुइंयाडीह बर्निंग घाट के समीप उस समय हड़कंप मच गया, जब घाट के बाहर खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। कार के अंदर से धुआं उठता देख आस-पास मौजूद लोगों ने तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दी और खुद आग बुझाने में जुट गए।


स्थानीय लोगों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक कार का इंटीरियर पूरी तरह से जल चुका था। दमकल कर्मी मौके पर पहुंच आग को पूरी तरह बुझाया। घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंगलवार को कार मालिक अपनी पुरानी कार को बर्निंग घाट (श्मसान घाट) के बाहर खड़ी कर अंदर गए थे। कुछ ही समय बाद कार के भीतर से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग भड़क गई। स्थानीय लोगों ने शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया है।