लालटेन छोड़ डीजल पम्प थामा तेजप्रताप ने , किया राजद को अलविदा
पटना : लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने "लालटेन" त्याग कर "डीजल पम्प" को अपना लिया है। वह राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को त्याग कर जयप्रकाश जनता दल (जाजद) की सदस्यता ग्रहण कर लिया है।
लालू परिवार में लंबे अरसे से चल रहे अंतर्कलह के बाद तेजप्रताप यादव ने आखिरकार राष्ट्रीय जनता दल को अलविदा कह दिया है। तेजप्रताप यादव ने 'लालटेन' छोड़कर अब 'डीजल पम्प' को थाम लिया है।