लालटेन छोड़ डीजल पम्प थामा तेजप्रताप ने , किया राजद को अलविदा
तेजप्रताप यादव ने आरजेडी के लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा होने के पहले ही जहानाबाद और शिवहर सीट पर अपनी तरफ से दो उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया था। लेकिन पार्टी की आधिकारिक सूची में अपने उम्मीदवारों का नाम नहीं देखने के बाद तेजप्रताप भड़क गए थे।
नाराज़ तेजप्रताप ने लालू-राबड़ी मोर्चा का गठन भी कर लिया था खबरों के मुताबिक तेजप्रताप यादव ने नई पार्टी जयप्रकाश जनता दल (जाजद) की सदस्यता ले ली है।
विदित हो कि जनता दल यूनाइटेड के 4 विधायकों ने अलग गुट बनाते हुए जयप्रकाश जनता दल की नींव रखी थी। जिसमें विधायक लक्ष्मी नारायण यादव, जयनन्दन यादव, विश्वनाथ सिंह और शशि कुमार राय शामिल थे। जिन्होंने वर्ष 2002 में इस नई पार्टी का गठन कर राबड़ी देवी की सरकार को समर्थन दिया था। हालांकि दो साल बाद 2004 में यह चारो विधायक जनता दल यूनाइटेड में वापस आ गए।
सांसद जयनारायण प्रसाद निषाद ने तब से जयप्रकाश जनता दल की कमान संभाली थी। पंकज सहाय जयप्रकाश जनता दल (जाजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौजूदगी में तेजप्रताप यादव ने पार्टी की सदस्यता ली है।
पटना : लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने "लालटेन" त्याग कर "डीजल पम्प" को अपना लिया है। वह राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को त्याग कर जयप्रकाश जनता दल (जाजद) की सदस्यता ग्रहण कर लिया है।
लालू परिवार में लंबे अरसे से चल रहे अंतर्कलह के बाद तेजप्रताप यादव ने आखिरकार राष्ट्रीय जनता दल को अलविदा कह दिया है। तेजप्रताप यादव ने 'लालटेन' छोड़कर अब 'डीजल पम्प' को थाम लिया है।
तेजप्रताप यादव ने आरजेडी के लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा होने के पहले ही जहानाबाद और शिवहर सीट पर अपनी तरफ से दो उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया था। लेकिन पार्टी की आधिकारिक सूची में अपने उम्मीदवारों का नाम नहीं देखने के बाद तेजप्रताप भड़क गए थे।
नाराज़ तेजप्रताप ने लालू-राबड़ी मोर्चा का गठन भी कर लिया था खबरों के मुताबिक तेजप्रताप यादव ने नई पार्टी जयप्रकाश जनता दल (जाजद) की सदस्यता ले ली है।
विदित हो कि जनता दल यूनाइटेड के 4 विधायकों ने अलग गुट बनाते हुए जयप्रकाश जनता दल की नींव रखी थी। जिसमें विधायक लक्ष्मी नारायण यादव, जयनन्दन यादव, विश्वनाथ सिंह और शशि कुमार राय शामिल थे। जिन्होंने वर्ष 2002 में इस नई पार्टी का गठन कर राबड़ी देवी की सरकार को समर्थन दिया था। हालांकि दो साल बाद 2004 में यह चारो विधायक जनता दल यूनाइटेड में वापस आ गए।
सांसद जयनारायण प्रसाद निषाद ने तब से जयप्रकाश जनता दल की कमान संभाली थी। पंकज सहाय जयप्रकाश जनता दल (जाजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौजूदगी में तेजप्रताप यादव ने पार्टी की सदस्यता ली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें