शनिवार, 6 अप्रैल 2019

कांग्रेस में शामिल हुये भाजपा के कद्दावर नेता बिहारी बाबु

कांग्रेस में शामिल हुए बिहारी बाबु शत्रुघ्न सिन्हा, कहा- 'भारी मन से भाजपा छोड़ रहा हूं'

भाजपा के कद्दावर और बिहार के पटना साहिब से सांसद बिहारी बाबु उर्फ शत्रुघ्न सिन्हा आज चैत प्रतिपदा व नव संवतसर के मौके पर कांग्रेस में शामिल हो कर एक नयी राजनीतिक पारी की शुरुवात किया हैं। कांग्रेस में शामिल होने के मौके पर उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी क्यों छोड़ रहा हूं ये सबको पता है। "मैं भारी मन से बीजेपी छोड़ रहा हूं"। 

गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस में आने का एलान पहले ही कर दिया था। उन्होंने पिछले महीने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी।

शत्रुघ्न सिन्हा ने आज कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की मौजूदगी में कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हम शत्रुघ्न सिन्हा का पार्टी में स्वागत करते हैं।

कांग्रेस में शामिल होने से पहले ही शत्रुघ्न सिन्हा ने साफ कर दिया था कि वह पटना साहिब से ही चुनाव लड़ेंगे। महागठबंधन में सीटों का जो बंटावारा हुआ है उसके तहत पटना साहिब की सीट कांग्रेस के खातें में गई है। ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि इस सीट से कांग्रेस उन्हें ही टिकट देगी। बिहार में कांग्रेस नौ सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें