मंगलवार, 28 जनवरी 2020

कोडरमा रेलवे स्‍टेशन बनेगा डेस्टिनेशन हब

खुशखबरी : कोडरमा रेलवे स्‍टेशन बनेगा डेस्टिनेशन हब


पटना-रांची रेलखंड के कोडरमा स्‍टेशन को डेस्टिनेशन हब बनाया जा रहा है। आने वाले दिनों में कोडरमा स्टेशन रेलवे के हब के रूप में स्थापित होगा। 

 इस भागमभाग वाली जिंदगी में जहां एक-एक मिनट कीमती हो गया है, वहीं अब पटना से रांची की दूरी दो घंटे कम समय में तय की जा सकेगी। भारतीय रेल ने इसकी मुफीद व्‍यवस्‍था कर ली है। इसके लिए कोडरमा स्‍टेशन को डेस्टिनेशन हब बनाया जायेगा जिससे नए रूट के जरिये ट्रेनों को कम दूरी तय करनी पड़ेगी।

पूर्व – मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी ने कहा है कि कोडरमा-बरकाकाना रेलखंड तथा इस्लामपुर-नटेशर नए सेक्शन पर निर्माण पूरा होते ही रांची से पटना की दूरी कम जाएगी। इस निर्माण से आसानी से फतुहा स्टेशन होते हुए पटना पहुंचा जा सकेगा। इससे डेढ़-दो घंटे समय की बचत होगी।

जीएम ने कहा कि कोडरमा से एक लाइन गोमो, दूसरी हजारीबाग टाउन, तीसरी गिरीडीह होते हुए मधुपुर और चौथी गया जुड़ी हुई है।

जल्द ही कोडरमा को तिलैया से जोड़ दिया जाएगा। ऐसे में यह स्टेशन काफी महत्वपूर्ण हो गया है। कोडरमा-बरकाकाना सेक्शन के निरीक्षण पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस रेलखंड पर बरकाकाना के बाद टाटीसिल्वे और सांकी स्टेशन के बीच काम काफी जोरों पर चल रहा है और छह महीने में यह रेलखंड रांची तक जुड़ जाएगा।

रेलखंड के रांची तक जुड़ जाने से फिलहाल बरकाकाना से रांची की दूरी जो 125 किलोमीटर है, उसमें काफी कमी आएगी। कोडरमा-बरकाकाना रेलखंड पर ट्रेन की रफ्तार भी 60 किलोमीटर प्रतिघंटे से बढ़ाकर 100 किमी प्रतिघंटा कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि श्रावणी मेले में देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी कोडरमा स्टेशन से न्यू गिरीडीह होते हुए मधुपुर लाइन काफी उपयोगी साबित होगा। इससे कोडरमा समेत आसपास के लोगों को काफी फायदा मिलेगा।