गुरुवार, 24 अक्टूबर 2019

सीएम ने अन्तिम जनसंवाद में सुने 13 फरियाद

सीएम रघुवर दास ने अंतिम जनसंवाद में सुनी फरियाद


  दिया अधिकारियों को संवेदनशील बनने की नसीहत

रांची :- वर्तमान सरकार के अंतिम जनसंवाद में मुख्यमंत्री रघुवर दास  ने लापरवाह अधिकारियों  को जमकर फटकार लगाई। साथ ही दरियादिली दिखाते हुए एक पीड़ित को मुख्यमंत्री राहत कोष से एक लाख रुपए देने का भी निर्देश दिया। 
बारिश के बीच सूचना भवन में आयोजित जनसंवाद में 13 शिकायतें सुनी गईं।

 सीएम ने सभी शिकायतों के त्वरीत निष्पादन के निर्देश दिए। सीधी बात कार्यक्रम में गुरुवार को गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, साहेबगंज, रांची, रामगढ़, गोड्डा और खूंटी के मामले सामने आए।

गव्य विकास पदाधिकारी को फटकार

रांची के सहकारिता विभाग के एक मामले में लाभुक पिको देवी को दो दुधारू गायों के लिए एक लाख 10 हजार रुपए के बदले मात्र 59,580 रुपए का भुगतान किया गया। इसको लेकर मुख्यमंत्री ने गव्य विकास पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए ईमानदारी से काम करने की नसीहत दी।
         एक अन्य मामले में मुख्यमंत्री ने दरियादिली दिखाते हुए पीड़ित को एक लाख रुपए सीएम राहत कोष से देने का निर्देश दिया। मामला धनबाद के टुंडी से जुड़ा हुआ था। 
       बाल विकास परियोजना की पर्यवेक्षिका रमावती देवी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। लेकिन परिजनों को मुआवजे की राशि नहीं मिली। 
      सीएम ने सभी उपायुक्तों को पूर्व में हुए सभी चुनावों की बकाया राशि लोगों को भुगतान करने का भी निर्देश दिया।

आवास योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न

आवास योजना की हुई समीक्षा बैठक

भीमराव अम्बेडकर आवास योजना का अभिलेख जिला स्वीकृति हेतु 25 को हरहाल में भेजने का निर्देश

भीमराव अम्बेडकर आवास योजना और प्रधानमन्त्री आवास योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न

गिरिडीह-  समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार को भीमराव अम्बेडकर आवास योजना एवं प्रधानमन्त्री आवास योजना की समीक्षा बैठक उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

       बैठक में जिले के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को वर्ष 2019-20 के लक्ष्य के अनुरूप भीमराव अम्बेडकर आवास योजना का अभिलेख पंजीकरण करते हुये उसकी जिला स्वीकृति हेतु 25 अक्टूबर को हर हाल में भेजने का निर्देश दिया गया।
 
     वंही प्रधानमन्त्री आवास योजना के प्रायोरिटी जम्प होने की स्थिति में अयोग्य लाभुकों की अयोग्यता के कारणों का पूर्ण विवरण देते हुये लाभुकों के अयोग्यता की सूचि आगामी 5 नवम्बर तक भेजने का निर्देश दिया गया।

     बैठक में इस बात का स्पष्ट निर्देश दिया गया कि बिना स्पष्ट कारण के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों की प्रायोरिटी जम्प न हो। ताकि लाभुकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

 इस समीक्षा बैठक में उपविकास आयुक्त मुकुंद दास के अलावे सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

सेक्टर ऑफिसरों का प्रशिक्षण सम्पन्न

सेक्टर ऑफिसर और सेक्टर पुलिस ऑफिसरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

गिरिडीह-  जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में गुरुवार को सेक्टर ऑफिसर और सेक्टर पुलिस ऑफिसरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह बैठक स्थानीय नगर भवन में सम्पन्न हुआ। 

  इस प्रशिक्षण सह बैठक में आसन्न विधानसभा चुनाव के निमित्त प्रतिनियुक्त सभी सेक्टर ऑफिसर और पुलिस सेक्टर ऑफिसरों को चुनाव के निमित्त आवश्यक पहलुओं से अवगत कराया गया। साथ ही उन्हें उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों की भी जानकारी दी गयी।
 
 
     प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर ऑफिसर और पुलिस सेक्टर ऑफिसर को कौन कौन से प्रपत्र किस किस समय भरना है। किस समय उन्हें किस प्रपत्र में प्रतिवेदन उपलब्ध कराना है आदि
 चीजों का विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।

    इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री सिन्हा ने सेक्टर ऑफिसरों को उनसे  सम्बद्ध मतदान केन्दों में आवश्यक सुविधा मसलन बिजली, पानी, शौचालय, कमरे की उपलब्धता आदि का अवलोकन करने का भी निर्देश दिया।

     साथ ही उपायुक्त ने वैसे मतदान केंद्रों और क्लस्टर केंद्रों जिनमें शौचालय अनुपलब्ध हो तो उन क्लस्टर और मतदान केंद्र में 14 वें वित्त की योजना से शौचालय का निर्माण करने का निर्देश सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को दिया। 

  इस प्रशिक्षण सह बैठक में उपविकास आयुक्त, उपनिर्वाचन पदाधिकारी, सभी निर्वाची पदाधिकारी, सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी व विधानसभा चुनाव में मद्दे नजर नियुक्त किये गये सभी सेक्टर ऑफिसर और पुलिस सेक्टर ऑफिसर तथा जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

विधानसभा वार रिटनिंग ऑफिसर नियुक्त

 निर्वाची पदाधिकारी और सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी



गिरिडीह-  राज्य निर्वाचन आयोग ने विधान   सभा निर्वाचन के निमित्त विधानसभा वार रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति कर दिया है।

      लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 21 में प्रद्दत शक्तियों एवं धारा 22 की उपधारा (1) में प्रद्दत शक्तियों का प्रयोग करते हुये राज्य निर्वाचन आयोग ने जिले के सभी छः विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटनिंग और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को पदाभिहित किया है।

इन्हें बनाया गया है रिटर्निंग ऑफिसर

राज्य निर्वाचन आयोग ने 28 धनवार विधान सभा क्षेत्र के लिये अनुमण्डल पदाधिकारी खोरीमहुआ को निर्वाचन कार्य विधिवत सम्पन्न कराने हेतु रिटर्निंग ऑफिसर बनाया है। इसी प्रकार
29 बगोदर विधानसभा क्षेत्र के लिए अनुमण्डल पदाधिकारी बगोदर-सरिया को, 30 जमुआ (अ०जा०) विधानसभा क्षेत्र के लिये अपर समाहर्ता गिरिडीह को, 31 गांडेय विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया है।
     वंही 32 गिरिडीह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अनुमण्डल पदाधिकारी, गिरिडीह, और 33 डुमरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु अनुमण्डल पदाधिकारी, डुमरी को चुनाव कार्य  सम्पन्न कराने हेतु रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है।

विधानसभा वार बनाये गये तीन तीन सहायक रिटर्निंग ऑफिसर
 
       राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में यह स्पष्ट निर्देशित किया गया है कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटनिंग ऑफिसर के कृत्यों के पालन में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर  सहायता करेंगे। इस निमित्त निर्वाचन आयोग ने विधानसभा वॉर तीन तीन सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को पदभिहित किया है।


 निर्वाचन आयोग ने 28 बगोदर विधानसभा क्षेत्र के लिये अंचलाधिकारी धनवार, अंचलाधिकारी गांवा और अंचलाधिकारी तीसरी को सहायक रिटनिंग ऑफिसर बनाया है। इसी प्रकार 29 बगोदर विधानसभा क्षेत्र के लिए अंचलाधिकारी बगोदर, अंचलाधिकारी बिरनी एवं अंचलाधिकारी सरिया को , 30 जमुआ (अ०जा०) विधानसभा क्षेत्र के लिये प्रखण्ड विकास पदाधिकारीकारी जमुआ, आंचलाधिकारी देवरी एवं अंचलाधिकारी जमुआ को तथा 31 गांडेय विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गाण्डेय, अंचलाधिकारी गाण्डेय व अंचलाधिकारी बेंगाबाद को  सहायक रिटनिंग ऑफिसर बनाया गया है।

 वंही 32 गिरिडीह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बीडीओ गिरिडीह, सीओ गिरिडीह और सीओ पीरटांड़ को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर,  तथा  33 डुमरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु चुनाव कार्य  सम्पन्न कराने हेतु सीओ डुमरी, बीडीओ डुमरी और सीओ नावाडीह (बोकारो जिला) को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के पद पर पदभिहित किया गया है।