गुरुवार, 24 अक्टूबर 2019

विधानसभा वार रिटनिंग ऑफिसर नियुक्त

 निर्वाची पदाधिकारी और सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी



गिरिडीह-  राज्य निर्वाचन आयोग ने विधान   सभा निर्वाचन के निमित्त विधानसभा वार रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति कर दिया है।

      लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 21 में प्रद्दत शक्तियों एवं धारा 22 की उपधारा (1) में प्रद्दत शक्तियों का प्रयोग करते हुये राज्य निर्वाचन आयोग ने जिले के सभी छः विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटनिंग और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को पदाभिहित किया है।

इन्हें बनाया गया है रिटर्निंग ऑफिसर

राज्य निर्वाचन आयोग ने 28 धनवार विधान सभा क्षेत्र के लिये अनुमण्डल पदाधिकारी खोरीमहुआ को निर्वाचन कार्य विधिवत सम्पन्न कराने हेतु रिटर्निंग ऑफिसर बनाया है। इसी प्रकार
29 बगोदर विधानसभा क्षेत्र के लिए अनुमण्डल पदाधिकारी बगोदर-सरिया को, 30 जमुआ (अ०जा०) विधानसभा क्षेत्र के लिये अपर समाहर्ता गिरिडीह को, 31 गांडेय विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया है।
     वंही 32 गिरिडीह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अनुमण्डल पदाधिकारी, गिरिडीह, और 33 डुमरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु अनुमण्डल पदाधिकारी, डुमरी को चुनाव कार्य  सम्पन्न कराने हेतु रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है।

विधानसभा वार बनाये गये तीन तीन सहायक रिटर्निंग ऑफिसर
 
       राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में यह स्पष्ट निर्देशित किया गया है कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटनिंग ऑफिसर के कृत्यों के पालन में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर  सहायता करेंगे। इस निमित्त निर्वाचन आयोग ने विधानसभा वॉर तीन तीन सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को पदभिहित किया है।


 निर्वाचन आयोग ने 28 बगोदर विधानसभा क्षेत्र के लिये अंचलाधिकारी धनवार, अंचलाधिकारी गांवा और अंचलाधिकारी तीसरी को सहायक रिटनिंग ऑफिसर बनाया है। इसी प्रकार 29 बगोदर विधानसभा क्षेत्र के लिए अंचलाधिकारी बगोदर, अंचलाधिकारी बिरनी एवं अंचलाधिकारी सरिया को , 30 जमुआ (अ०जा०) विधानसभा क्षेत्र के लिये प्रखण्ड विकास पदाधिकारीकारी जमुआ, आंचलाधिकारी देवरी एवं अंचलाधिकारी जमुआ को तथा 31 गांडेय विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गाण्डेय, अंचलाधिकारी गाण्डेय व अंचलाधिकारी बेंगाबाद को  सहायक रिटनिंग ऑफिसर बनाया गया है।

 वंही 32 गिरिडीह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बीडीओ गिरिडीह, सीओ गिरिडीह और सीओ पीरटांड़ को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर,  तथा  33 डुमरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु चुनाव कार्य  सम्पन्न कराने हेतु सीओ डुमरी, बीडीओ डुमरी और सीओ नावाडीह (बोकारो जिला) को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के पद पर पदभिहित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें