गुरुवार, 24 अक्टूबर 2019

सेक्टर ऑफिसरों का प्रशिक्षण सम्पन्न

सेक्टर ऑफिसर और सेक्टर पुलिस ऑफिसरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

गिरिडीह-  जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में गुरुवार को सेक्टर ऑफिसर और सेक्टर पुलिस ऑफिसरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह बैठक स्थानीय नगर भवन में सम्पन्न हुआ। 

  इस प्रशिक्षण सह बैठक में आसन्न विधानसभा चुनाव के निमित्त प्रतिनियुक्त सभी सेक्टर ऑफिसर और पुलिस सेक्टर ऑफिसरों को चुनाव के निमित्त आवश्यक पहलुओं से अवगत कराया गया। साथ ही उन्हें उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों की भी जानकारी दी गयी।
 
 
     प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर ऑफिसर और पुलिस सेक्टर ऑफिसर को कौन कौन से प्रपत्र किस किस समय भरना है। किस समय उन्हें किस प्रपत्र में प्रतिवेदन उपलब्ध कराना है आदि
 चीजों का विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।

    इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री सिन्हा ने सेक्टर ऑफिसरों को उनसे  सम्बद्ध मतदान केन्दों में आवश्यक सुविधा मसलन बिजली, पानी, शौचालय, कमरे की उपलब्धता आदि का अवलोकन करने का भी निर्देश दिया।

     साथ ही उपायुक्त ने वैसे मतदान केंद्रों और क्लस्टर केंद्रों जिनमें शौचालय अनुपलब्ध हो तो उन क्लस्टर और मतदान केंद्र में 14 वें वित्त की योजना से शौचालय का निर्माण करने का निर्देश सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को दिया। 

  इस प्रशिक्षण सह बैठक में उपविकास आयुक्त, उपनिर्वाचन पदाधिकारी, सभी निर्वाची पदाधिकारी, सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी व विधानसभा चुनाव में मद्दे नजर नियुक्त किये गये सभी सेक्टर ऑफिसर और पुलिस सेक्टर ऑफिसर तथा जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें