शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रशान्त कुमार निलंबित, दीपक बने बेंगाबाद के नये थाना प्रभारी

बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रशान्त कुमार निलंबित, दीपक बने बेंगाबाद के नये थाना प्रभारी

गिरिडीह। बेंगाबाद थाना क्षेत्र में बढ़े आपराधिक घटनाओं, अवैध कारोबार में हुई वृद्धि, कोयले और पत्थरों के अवैध कारोबार में इजाफा के साथ राजद नेता कैलाश यादव की पीट पीट कर हुई निर्मम हत्या के बाद बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रशान्त कुमार पर एसपी अमित रेनु ने कार्यवाई करते हुये उन्हें निलंबित कर दिया है. 
एसपी अमित रेणु ने बेंगाबद के थानेदार प्रशांत कुमार को निलंबित कर अहिल्यापुर के थाना प्रभारी दीपक कुमार को बेंगाबाद का नया थानेदार बनाया है. 

उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में बेंगाबाद थाना इलाके में आपराधिक घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुई थी. एक के बाद एक हत्या की घटना हो रही थी. मंगलवार की रात को राष्ट्रीय जनता दल के नेता कैलाश यादव की भी पीट पीट कर हत्या की गयी थी. इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा था. विभिन्न राजनीतिक दलों ने घटना के बाद जिलामुख्यालय स्थित जेपी चौक पर सड़क जाम कर थाना प्रभारी प्रशान्त कुमार के विरुद्ध कार्यवाई की मांग की थी. वंही भाकपा माले ने गुरुवार को पूरे जिले में प्रतिवाद मार्च निकाल कर थाना प्रभारी को बर्खास्त करने की मांग किया। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी थानेदार के खिलाफ आवाज बुलंद किया था। ऐसे में एसपी श्री रेनु ने मामले को काफी गम्भीरता से लेते हुये बेंगाबाद के थाना प्रभारी प्रशांत कुमार को निलंबित करते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है. और उनके स्थान पर अहिल्यापुर के थानेदार रहे दीपक कुमार को बेंगाबाद का नया थाना प्रभारी बना दिया है। बताया जाता है कि प्रशांत कुमार को इसके पूर्व बिरनी थाना से भी लाइन हाजिर किया जा चुका है।