खोरीमहुआ एसडीएम ने किया मगहाकला पंचायत में विकास कार्यों की जाँच
जमुआ : खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार सिंह शुक्रवार को मगहाकला पंचायत में चल रहे विकास कार्यों की जांच किया। मौके पर उन्होंने पंचायत भवन में पंचायत सेवक से संचिका का भी अवलोकन किया। इस योजना जांच के दौरान एसडीएम के साथ जमुआ के बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार एवं पीएचडी के सहायक अभियंता तथा जमुआ के कनीय अभियंता भी मौजूद थे।
विदित हो कि मगहा कला पंचायत के वार्ड सदस्य राजेश रविदास, रबिदा खातून , मोहम्मद अबूजर, राहीना बेगम, मोहम्मद अबू जर, खैरुन निशा समेत कई स्थानीय ग्रामीणों ने गिरिडीह के उपायुक्त को मगहकला के मुखिया शबाना आजमी के खिलाफ अभ्यावेदन दिया था। जिसमें विकास कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया था। उपायुक्त ने एसडीएम खोरीमहुआ को मामले की जांच कर प्रतिवेदन मांगा गया है।
वार्ड सदस्यों ने आरोप लगाया कि वित्तीय वर्ष 2017-18,एवं 2018-19 तथा 2019 20 में बिना कार्यकारिणी की और बिना किसी आम सभा एवं ग्राम सभा के मनमाने तरीके से योजना का चयन कर अनियमितता की गई है। मनरेगा सहित 14वें वित्त के तहत आंगनबाड़ी भवन और जरूरी कार्यों में जल मीनार, चापाकल आदि में गड़बड़ी की गई है।
इधर अनुमंडल पदाधिकारी ने मगहाकला में जल मीनार, डोभा,चापाकल,तथा मगहा खुर्द में आंगन वाड़ी केन्द्र, चापाकल,तथा कंदाजोर में आंगनबाड़ी केन्द्र तथा चापाकल का स्थल निरीक्षण किया तथा पीएम आवास योजना की भी जाँच की। जहाँ ग्रामीणों ने भी शिकायत किया। अधिकतर जगहों में बोरिंग हुआ है,लेकिन अधूरा पड़ा है। स्थल चयन को लेकर भी शिकायत की गई ।