स्थानीय डीलर से राशन लेने की मांग को लेकर एमओ से लगाया गुहार
◆वर्षों से अपने गाँव में ले रहे राशन कार्ड धारियों का आवंटन गांव से किया गया सात किलोमीटर दूर, ग्रामीण परेशान
धनवार : धनवार प्रखण्ड क्षेत्र में एमओ के मनमानी से जहाँ डीलरों की दबंगई चरम पर है वहीं लाभुकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं गुरुवार को तब हद हो गया जब डीलर का शिकायत लेकर ग्रामीण लाभुक एमओ के पास पहुँचा तो एमओ ने आवेदन तक लेना मुनासिब नही समझा।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए रंजीत सिंह, प्रदीप कुमार, अशोक सिंह, संजय कुमार ने बताया कि राशन कार्ड धारियों को डीलरों से हो रही परेशानी को लेकर गुरुवार को हमलोग एमओ कार्यालय धनवार पहुँचे और अपनी समस्याओं को रखा तो आवेदन लेने और समस्या सुनने से भी इंकार कर दिया। मजबूरन हम लोगों को वापस आना पड़ा। जबकी इससे पूर्व एसडीएम खोरीमहुआ को भी आवेदन देकर समस्याओं से अवगत कराया गया था। बावजूद कोई पहल नही हुआ। जिसको लेकर एकबार पुनः धनवार प्रखण्ड क्षेत्र के खेसनाल तथा तेलोडीह के लगभग 98 ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी धनवार को देने गए थे। जिसमें कहा गया है कि गाँव के ही देवी एसएचजी से नियमित रूप से वर्षों से राशन मिलता आ रहा था। पर पिछले कुछ दिन पूर्व एमओ के द्वारा पैसे तथा राजनीतिक दबाव में आकर हम ग्रामीणों का राशन शिव-शक्ति एसएचजी को दे दिया गया।
जो खेसनाल तथा तेलोडीह से लगभग 05 से 07 किलोमीटर जाना पड़ता है। जिससे महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही कहा कि शिव-शक्ति एसएचजी के संचालक दबंग प्रवृति के ब्यक्ति है जो कम राशन के साथ सही समय पर राशन किराशन नही देता है। और हमलोग कुछ बोल भी नही पाते हैं। जिसे देखते हुए पूर्व से मिलते आ रहे अपने गाँव के देवी एसएचजी पीडीएस दुकान में सितम्बर, अक्टूबर से लेकर आने वाले सभी राशन उपलब्ध कराने की मांग की गयी है। साथ ही कहा गया है कि अगर अपने गाँव के देवी एसएचजी पीडीएस दुकान से राशन, किराशन उपलब्ध नही कराया गया तो हम सभी खेसनाल तथा तेलोडीह के लाभुक कार्डधारी प्रखण्ड आपूर्ति कार्यालय के समक्ष धरना देने को बाध्य होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें