शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020

ग्रामसभा में मुखिया पति के विरुद्ध मोर्चा खोलने का निर्णय

ग्रामसभा में मुखिया पति के विरुद्ध मोर्चा खोलने का निर्णय
◆मुखिया पति पर लगाया एक खास समाज की अनदेखी का आरोप



 जमुआ : जमुआ प्रखण्ड के फ़तहा पंचायत के चरघरा गांव में समाज की नेत्री चंचला देवी की अध्यक्षता में शुक्रवार को ग्रामसभा हुई। ग्रामसभा में पंचायत के विकास का रॉड मेप तैयार किया गया।
दुधनिया, डोंगोडीह चरघरा के लोगों ने पी एम आवास, राशन कार्ड, रोड़ एवं फ़तहा चरघरा पालमो ख़रीयोडीह को जोड़ने वाले सड़क में पड़ने वाले गहरे नाले पर पुल बनाने पर जोर दिया। 

चरघरा एवं डोंगोडीह के ग्रामीणों ने सरकारी जन वितरण की दुकान चरघरा में करने की मांग की। ग्रामसभा में पीएम आवास में मुखिया पति द्वारा एक खास समाज की अनदेखी के खिलाफ प्रखण्ड मुख्यालय मार्च करने का निर्णय लिया गया। मुखिया एवं पंचायत सचिव द्वारा 14 वी वित्त शौचालय एवं पंचायत सचिवालय के सौंदर्यीकरण में बरती गई अनियमितता की जांच करवाने की बात ग्रामसभा में हुई। 

ग्राम सभा मे बिहारी महथा, सुशांत चौधरी, माणिक  दुबे, करण चौधरी, पंकज चौधरी,अरूण चौधरी,बिरन्द्र विश्वकर्मा, विजय चौधरी,सुमित्रा देवी फूलवन्ती देवी,गणेश चौधरी सहित कई लोग थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें