सोमवार, 21 अक्टूबर 2019

खंडोली इंस्टिच्युट ऑफ टेक्नोलॉजी के बाहर लगा धारा144

खंडोली इंस्टिच्युट ऑफ टेक्नोलॉजी बेंगाबाद के बाहर लगा निषेधाज्ञा


*गिरिडीह-*  प्रभारी अनुमण्डल पदाधिकारी सह कार्यपालक दण्डाधिकारी ज्योति बन्दना कुजुर ने खंडोली इंस्टिच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बेंगाबाद के बिल्डिंग परिसर के बाहर 200 मीटर की परिधि में विधि व्यवस्था एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु धारा 144 लागू किया है।
      बेंगाबाद थाना प्रभारी से प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में यह निषेधाज्ञा लागू की गयी है।
  जारी आदेश में प्रभारीअनुमण्डल पदाधिकारी ने कहा है कि खंडोली इंस्टिच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बेंगाबाद में गोली चलने की बात प्रकाश में आई है तथा एक खोखा भी बरामद हुआ है। उक्त स्थिति को देखते हुए निषेधाज्ञा लागू किया गया है। निषेधाज्ञा के दौरान खंडोली इंस्टिच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बेंगाबाद के परिधि क्षेत्र में पांच या उससे अधिक व्यक्तियों के एक साथ बलवा या शान्ति व्यवस्था के दृष्टिकोण से एकत्रित होने, ध्वनि विस्तारक यन्त्र का प्रयोग करने, भड़काऊ या उकसाने वाले वक्तव्य करने एवं  अवैध शस्त्र का प्रयोग करने पर पूर्णरूपेण रोक लगाया गया है।

संस्मरण दिवस पर शहीद पुलिस कर्मियों को दी गयी श्रधांजलि

पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीद पुलिस कर्मियों को दी गयी श्रधांजलि


*दो मिनट का मौन रख प्रकट की गयी शहीदों के प्रति शोक संवेदना*


*गिरिडीह-*  पुलिस लाइन गिरिडीह में पुलिस कप्तान सुरेन्द्र कुमार झा की अगुवाई में पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया। इस दौरान शहीद हुए पुलिस कर्मियों के शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया वंही उन सभी शहीद जवानों को याद कर उन्हें श्रधांजलि दी गयी।

   इस मौके शहीदों के सम्मान में विशेष परेड का आयोजन किया गया एवं शस्त्र झुका कर अमर शहीदों को श्रधांजलि दी गयी।  मौके पर उपस्थित पुलिस कर्मियों ने दो मिनट का मौन रख कर उन सभी शहीद पुलिस कर्मियों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया।

   विदित हो कि इस वर्ष पुरे देश में 292 पुलिस के जवान शहीद हुये हैं। जिनमे पांच जवान झारखण्ड प्रदेश के भी शामिल हैं। एसपी श्री झा ने मौके पर शहीद पुलिस जवानों के बारे में जानकारी देते हुये पुलिस कर्मियों को उनके कर्तव्यों के पालन की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सेना के जवान देश की सीमा देश की रक्षा करते हुये शहीद होते हैं तो पुलिस के जवान देश की सीमा के भीतर ही अपने कर्तव्य पालन में शहीद हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों ही सूरत में हुई शहादत अतुलनीय है।

   पुलिस संस्मरण दिवस कार्यक्रम के दौरान जिले के पांच शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को शॉल, बुके एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस विभाग के सभी पदाधिकारी व जवान मुख्य रूप से उपस्थित थे।