सोमवार, 21 अक्टूबर 2019

संस्मरण दिवस पर शहीद पुलिस कर्मियों को दी गयी श्रधांजलि

पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीद पुलिस कर्मियों को दी गयी श्रधांजलि


*दो मिनट का मौन रख प्रकट की गयी शहीदों के प्रति शोक संवेदना*


*गिरिडीह-*  पुलिस लाइन गिरिडीह में पुलिस कप्तान सुरेन्द्र कुमार झा की अगुवाई में पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया। इस दौरान शहीद हुए पुलिस कर्मियों के शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया वंही उन सभी शहीद जवानों को याद कर उन्हें श्रधांजलि दी गयी।

   इस मौके शहीदों के सम्मान में विशेष परेड का आयोजन किया गया एवं शस्त्र झुका कर अमर शहीदों को श्रधांजलि दी गयी।  मौके पर उपस्थित पुलिस कर्मियों ने दो मिनट का मौन रख कर उन सभी शहीद पुलिस कर्मियों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया।

   विदित हो कि इस वर्ष पुरे देश में 292 पुलिस के जवान शहीद हुये हैं। जिनमे पांच जवान झारखण्ड प्रदेश के भी शामिल हैं। एसपी श्री झा ने मौके पर शहीद पुलिस जवानों के बारे में जानकारी देते हुये पुलिस कर्मियों को उनके कर्तव्यों के पालन की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सेना के जवान देश की सीमा देश की रक्षा करते हुये शहीद होते हैं तो पुलिस के जवान देश की सीमा के भीतर ही अपने कर्तव्य पालन में शहीद हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों ही सूरत में हुई शहादत अतुलनीय है।

   पुलिस संस्मरण दिवस कार्यक्रम के दौरान जिले के पांच शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को शॉल, बुके एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस विभाग के सभी पदाधिकारी व जवान मुख्य रूप से उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें