बुधवार, 13 मई 2020

गिरिडीह में आज फिर मिले चार कोरोना पॉजिटिव, 3 डुमरी और एक जमुआ का

गिरिडीह में फिर मिले चार कोरोना पॉजिटिव, झारखण्ड में कुल 181

गिरिडीह :  गिरिडीह में लगातार बढ़ रही है कोरोना पोजेटिव की संख्या। इससे अब गिरिडीह में दहशत का माहौल होता जा रहा है। गिरिडीह में बुधवार की देर शाम चार कोरोना पोजेटिव की पुष्टि हुई है। इसके पूर्व गिरिडीह में सोमवार को तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे और मंगलवार को भी गिरिडीह में 2 मरीज मिले थे। इस तरह हो रही संक्रमितों की संख्या में वृद्धि से अब गिरिडीह वासियों में एक अजीब सा खोफ उत्पन्न हो रहा है।झारखण्ड में आज बुधवार 13 मई को कुल 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। 

देर रात साढ़े दस बजे के बाद धनबाद के पीएमसीएच से गिरिडीह के चार कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है, जिसमें तीन डुमरी के और एक जमुआ का है। जिनमे जमुआ की संक्रमित मरीज एक महिला है। गिरिडीह के इन सभी चारो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जांच रिपोर्ट पीएमसीएच धनबाद से आई है।

 इससे पहले आज राँची और कोडरमा से दो -दो कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। बुधवार को पुष्टि किये गए 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 181 हो गई है।

 

तिसरी में होम क्वारन्टीन की उड़ रही है धज्जियां

तिसरी में होम क्वारन्टीन की उड़ रही है धज्जियां
तिसरी/गिरिडीह : प्रवासी मजदूरों की घर वापसी आने के बाद व होम क्वारन्टीन में नही रहने से कोरोना वायरस की खतरा से ग्रामीण काफी परेशान है। बताया जाता है कि घर मे सुरक्षित नही रहकर गांव गांव में घूमने से आपस मे तकरार बढ़ रही है। वही दूसरी तरफ तिसरी और चन्दौरी बाजार में लोक डाउन की धड़ल्ले से उल्लंघन किया जा रहा है। 

जबकि जिला प्रशासन का सख्त निर्देश है कि शारीरिक दूरी बनाकर ही कोई भी कार्य व काम कर सकते है।लेकिन यहाँ तो इसका उल्टा ही हो रहा है।सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में लोगो की भीड़ काफी नजर आ रही है।शारीरिक दूरी का ख्याल किसी को नही है।सभी अपने कामो में व्यस्त है जो दूसरे लोगो के लिये जान जोखिम में डालने के बराबर है।
बता दे कि सब्जी,फल,दुध और किराना दुकान छोड़ कर अन्य कोई भी दुकाने कपड़ा,होटल,बरतन,हार्डवेयर,जुता चप्पल दुकान नही खोलने का प्रचार प्रसार व पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान लोगो बताया गया हैं।इसके बावजूद सभी दुकान खुलेआम बेरोकटोक सामान्य रूप से संचालित किया जा रहा है।काफी भीड़ हो रही है समय का कोई पाबंद नही है।

इस तरह से लोक डाउन की उल्लंघन से यह साफ पता चलता है कि स्थानीय मुखिया,जनप्रतिनिधि को कोई भी फिक्र नही है।

प्रवासी मजदूरों की तबाही के लिए मोदी सरकार जिम्मेवार : एक्टू

प्रवासी मजदूरों की तबाही के लिए मोदी सरकार  जिम्मेवार :  एक्टू
गिरिडीह : ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ  ट्रेड यूनियंस (एक्टू)  की ओर से मोदी सरकार के खिलाफ आयोजित दो दिवसीय विरोध दिवस के दूसरे दिन आज पपरवाटांड़ स्थित यूनियन कार्यालय में प्रतिवाद करते हुए कहा गया कि प्रवासी मजदूरों की देशव्यापी तबाही और उनकी हो रही मौतों के लिए सीधे तौर पर मोदी सरकार जिम्मेदार  है।

तख्तियां लेकर प्रतिवाद करते हुए एक्टू के राष्ट्रीय पार्षद राजेश कु0 यादव तथा राजेश सिन्हा, कन्हैया सिंह आदि ने कहा कि लॉकडाउन से सबसे बड़ी तबाही प्रवासी मजदूरों को झेलनी पड़ी है, और आज देशभर में घर वापसी कर रहे लाखों प्रवासी मजदूरों की समस्या सबसे बड़ी है। इसके बावजूद कल प्रधानमंत्री के संबोधन में इन लाखों-करोड़ों प्रवासी मजदूरों के लिए संवेदना के दो शब्द भी नहीं थे। कहा कि लॉकडाउन के समय मौके का फायदा उठाकर मजदूरों के लिए काम के घंटे 8 से बढ़ाकर 12 करने का अमानवीय फैसला भी कुछ राज्यों की सरकारों ने ले लिया है। इसका हर हाल में विरोध किया जाएगा। मजदूरों को फिर से 'दासता युग में लौटाने की भाजपा शासन की साजिश नहीं चलेगी।

सरिया में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान

सरिया में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान
सरिया/ गिरिडीह  :  सरिया में चलाया गया वाहन चेकिंग जिसमें इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रामनारायण चैधरी के नेतृत्व में बुधवार को सरिया कॉलेज चेकपोस्ट के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। 

इस दौरान सरिया पुलिस ने सख़्ती दिखाते हुए हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, व अन्य जरूरी कागजातों की जांच की इस के अलावा संदिग्ध वाहनो, संदिग्ध व्यक्तियों, पर कड़ी नज़र रखे हुए हैं। साथ ही डबल और ट्रिपल राइडिंग करते पकड़े गए लोगों को भी सबक सिखाया। वहीं लॉकडाउन के मद्देनज़र अनावश्यक घूमने निकले लोगों को भी सरिया पुलिस ने पकड़ा और जम कर क्लास लगाई। 

ऐसे लोगों को सख्त हिदायत दे कर जाने दिया। साथ ही साथ सरिया पुलिस दूसरे राज्यों से वापस घर आ रहें लोगों की स्क्रीनिंग कर रहीं हैं। उनके स्वास्थ्य जांच करने और उनका पूरा एड्रेस मोबाइल नम्बर नोट करने के बाद जाने दे रहीं हैं। पुलिस का यह रूप ज़िले में कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते मामलों की वजह से देखा जा रहा हैं। जिस कारण पुलिस हाई एलर्ट पर हैं और सख़्ती दिखा रहीं हैं। 

वहीं सरिया इंस्पेक्टर श्री चौधरी ने लोगों से कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए अपने घरों में रहने में ही सभी की भलाई हैं। कोरोना महामारी को ख़त्म करने में सरकार प्रसाशन को सभी के सहयोग की ज़रूरत हैं। इसलिए सहयोग करें, एहतियात बरते, घरों में रहें, सुरक्षित रहें।

मारपीट की घटना में एक ही परिवार के छह लोग घायल

मारपीट की घटना में एक ही परिवार के छह लोग घायल
गिरिडीह : जिले की डुमरी थाना क्षेत्र के बेरहा सुईयाडीह पंचायत के बालेडीह बिशुनपुर गांव में मंगलवार रात लगभग 8 बजे हुई मारपीट में एक ही परिवार की महिला सहित छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी को रेफरल अस्पताल डुमरी में भर्ती कराया गया है। 

थाने में जख्मी गंगिया देवी ने आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। घायल परिवार के मुखिया अर्जुन यादव एवं चंद्रिका यादव की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सक डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया।

गंगिया देवी, वीरेंद्र यादव, जीतेंद्र यादव व राजेंद्र यादव का इलाज रेफरल अस्पताल में ही चल रहा है। गंगिया देवी ने बताया कि गांव के विनोद यादव, सहदेव यादव, प्रकाश यादव, मिटू यादव, मिथुन यादव व राजेश यादव उसके पति अर्जुन यादव को गाली गलौज कर रहे थे। वह हल्ला सुनकर बाहर निकली तो देखा कि उक्त सभी घर के अंदर घुस गए और उनके साथ मारपीट करने लगे। 

तभी वहां विनोद यादव आया और उसके बाल पकड़कर पटक दिया और घसीटने लगा। इस दौरान उसके गले में पहनी सोने की चेन छीन ली। उक्त सभी लोग हथियार व लाठी-डंडे से लैस थे। उनके पति के अलावा देवर चंद्रिका यादव, पुत्र वीरेंद्र यादव, देवर के पुत्र जितेंद्र यादव एवं भैंसूर के पुत्र राजेंद्र यादव पर हमला बोलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पुलिस ने आवेदन के आधार पर छानबीन शुरु कर दी है।

अवैध कोयला कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई, आधे दर्जन बैलगाड़ी किया नष्ट

अवैध कोयला कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई, आधे दर्जन बैलगाड़ी किया नष्ट
गिरिडीह : अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ जिले की बेंगाबाद पुलिस ने बुधवार अहले सुबह ओझाडीह फुफंदी पथ पर छापेमारी की। इस दौरान अवैध कोयला लादकर ले जा रहे आधे दर्जन से अधिक बैलगाड़ियों को नष्ट करते हुए उसमें लदे कोयले को जब्त कर थाना ले गयी। 

थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि उक्त पथ से होकर बैलगाड़ियों में अवैध कोयला लादकर तस्करी के लिए ले जाया जाता है। सूचना पर पुलिस कर्मियों के साथ उक्त पथ पर छापेमारी की गई। इस दौरान अवैध कोयले को बैलगाड़ियों में लादकर ले जाते देखा गया। हालांकि पुलिस वाहन पर नजर पड़ते ही सभी गाड़ीवान अपनी-अपनी गाड़ी को छोड़कर भाग निकलने में सफल रहे। मौके पर सभी आठ गाड़ियों को नष्ट कर दिया गया। बताया कि कारोबारियों की पहचान की जा रही है। इसके पश्चात कार्रवाई की जाएगी।

एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट में सहायक अवर निरीक्षक को एसपी ने किया लाइन हाजिर

एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट में सहायक अवर निरीक्षक को एसपी ने किया लाइन हाजिर
                    एसपी सुरेन्द्र कुमार झा

गिरिडीह :  कॉलेज मोड़ में संचालित चेकपोस्ट पर तैनात सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद प्रसाद को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार झा ने सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर की है। 

सिरसिया चेकपोस्ट पर सोमवार देर शाम को वाहन जांच के क्रम में फंसने के कारण अस्पताल लाए जा रहे मरीज की मौत के मामले की जांच एसपी ने घटना के बाद एसडीपीओ से कराई थी। लाइन हाजिर किए गए एएसआइ पूर्व से ही लाइन हाजिर थे। लॉकडाउन लगने के बाद से उन्हें सिरसिया चेकपोस्ट के पास तैनात किया गया था। 

गौरतलब है कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बारासोली गांव निवासी पंचम तुरी गिरकर बेहोश हो गया था। परिजन बेहोशी की हालत में उसे एक ऑटो में लेकर व बाइक से तीन लोग सदर अस्पताल आ रहे थे। इसी क्रम में उनलोगों को चेकपोस्ट के पास रोका गया था। 

वहां कुछ क्षण रुकने के बाद ऑटो से मरीज को अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। चेकपोस्ट ऑटो को देर तक रोकने के कारण पंचम की मौत होने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा किया और बाद में कर्णपुरा के पास सड़क जाम कर दिया था। पुलिस पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराते हुए जांच का आश्वासन दिया था।

युवक की शव मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश, कहलगांव महागामा मुख्य मार्ग को किया जाम

युवक की शव मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश, कहलगांव महागामा मुख्य मार्ग को किया जाम
महागामा/गोड्डा :  बुधवार की दोपहर महागामा थाना क्षेत्र के महुवारा गांव के तलाब से एक युवक का शव मिलने से दहशत का माहौल है।

मृतक की पहचान  मोहारा निवासी बिनोद राय
35 वर्षीय पिता जगदीश राय के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि मृतक तीन दिनों से लापता था परिजन खोज कर प्रेशान थे। आज शौच करने गए ग्रामीणों ने बांध के पानी में तैरता हुआ शव देखा और यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई।

ग्रामीणों ने हत्या की असंका जाहिर करते कहलगांव महागामा मुख्य सड़क को जाम कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
घटना की सूचना पाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर छानबीन सुरु कर दी हैं।

इधर गुस्साए ग्रामीणों से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिरेन्द्र चौधरी ने दोषियों पर जल्द कार्यवाही करने के अस्वाशन के वाद सड़क जाम को मुक्त कर लिया गया।
वहीं घटना पर पूर्व विधायक असोक कुमार ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर  कार्यवाही की मांग की है।