बुधवार, 13 मई 2020

एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट में सहायक अवर निरीक्षक को एसपी ने किया लाइन हाजिर

एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट में सहायक अवर निरीक्षक को एसपी ने किया लाइन हाजिर
                    एसपी सुरेन्द्र कुमार झा

गिरिडीह :  कॉलेज मोड़ में संचालित चेकपोस्ट पर तैनात सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद प्रसाद को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार झा ने सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर की है। 

सिरसिया चेकपोस्ट पर सोमवार देर शाम को वाहन जांच के क्रम में फंसने के कारण अस्पताल लाए जा रहे मरीज की मौत के मामले की जांच एसपी ने घटना के बाद एसडीपीओ से कराई थी। लाइन हाजिर किए गए एएसआइ पूर्व से ही लाइन हाजिर थे। लॉकडाउन लगने के बाद से उन्हें सिरसिया चेकपोस्ट के पास तैनात किया गया था। 

गौरतलब है कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बारासोली गांव निवासी पंचम तुरी गिरकर बेहोश हो गया था। परिजन बेहोशी की हालत में उसे एक ऑटो में लेकर व बाइक से तीन लोग सदर अस्पताल आ रहे थे। इसी क्रम में उनलोगों को चेकपोस्ट के पास रोका गया था। 

वहां कुछ क्षण रुकने के बाद ऑटो से मरीज को अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। चेकपोस्ट ऑटो को देर तक रोकने के कारण पंचम की मौत होने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा किया और बाद में कर्णपुरा के पास सड़क जाम कर दिया था। पुलिस पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराते हुए जांच का आश्वासन दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें