बुधवार, 13 मई 2020

अवैध कोयला कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई, आधे दर्जन बैलगाड़ी किया नष्ट

अवैध कोयला कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई, आधे दर्जन बैलगाड़ी किया नष्ट
गिरिडीह : अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ जिले की बेंगाबाद पुलिस ने बुधवार अहले सुबह ओझाडीह फुफंदी पथ पर छापेमारी की। इस दौरान अवैध कोयला लादकर ले जा रहे आधे दर्जन से अधिक बैलगाड़ियों को नष्ट करते हुए उसमें लदे कोयले को जब्त कर थाना ले गयी। 

थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि उक्त पथ से होकर बैलगाड़ियों में अवैध कोयला लादकर तस्करी के लिए ले जाया जाता है। सूचना पर पुलिस कर्मियों के साथ उक्त पथ पर छापेमारी की गई। इस दौरान अवैध कोयले को बैलगाड़ियों में लादकर ले जाते देखा गया। हालांकि पुलिस वाहन पर नजर पड़ते ही सभी गाड़ीवान अपनी-अपनी गाड़ी को छोड़कर भाग निकलने में सफल रहे। मौके पर सभी आठ गाड़ियों को नष्ट कर दिया गया। बताया कि कारोबारियों की पहचान की जा रही है। इसके पश्चात कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें