सरिया में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान
सरिया/ गिरिडीह : सरिया में चलाया गया वाहन चेकिंग जिसमें इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रामनारायण चैधरी के नेतृत्व में बुधवार को सरिया कॉलेज चेकपोस्ट के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान सरिया पुलिस ने सख़्ती दिखाते हुए हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, व अन्य जरूरी कागजातों की जांच की इस के अलावा संदिग्ध वाहनो, संदिग्ध व्यक्तियों, पर कड़ी नज़र रखे हुए हैं। साथ ही डबल और ट्रिपल राइडिंग करते पकड़े गए लोगों को भी सबक सिखाया। वहीं लॉकडाउन के मद्देनज़र अनावश्यक घूमने निकले लोगों को भी सरिया पुलिस ने पकड़ा और जम कर क्लास लगाई।
ऐसे लोगों को सख्त हिदायत दे कर जाने दिया। साथ ही साथ सरिया पुलिस दूसरे राज्यों से वापस घर आ रहें लोगों की स्क्रीनिंग कर रहीं हैं। उनके स्वास्थ्य जांच करने और उनका पूरा एड्रेस मोबाइल नम्बर नोट करने के बाद जाने दे रहीं हैं। पुलिस का यह रूप ज़िले में कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते मामलों की वजह से देखा जा रहा हैं। जिस कारण पुलिस हाई एलर्ट पर हैं और सख़्ती दिखा रहीं हैं।
वहीं सरिया इंस्पेक्टर श्री चौधरी ने लोगों से कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए अपने घरों में रहने में ही सभी की भलाई हैं। कोरोना महामारी को ख़त्म करने में सरकार प्रसाशन को सभी के सहयोग की ज़रूरत हैं। इसलिए सहयोग करें, एहतियात बरते, घरों में रहें, सुरक्षित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें