तिसरी में होम क्वारन्टीन की उड़ रही है धज्जियां
तिसरी/गिरिडीह : प्रवासी मजदूरों की घर वापसी आने के बाद व होम क्वारन्टीन में नही रहने से कोरोना वायरस की खतरा से ग्रामीण काफी परेशान है। बताया जाता है कि घर मे सुरक्षित नही रहकर गांव गांव में घूमने से आपस मे तकरार बढ़ रही है। वही दूसरी तरफ तिसरी और चन्दौरी बाजार में लोक डाउन की धड़ल्ले से उल्लंघन किया जा रहा है।
जबकि जिला प्रशासन का सख्त निर्देश है कि शारीरिक दूरी बनाकर ही कोई भी कार्य व काम कर सकते है।लेकिन यहाँ तो इसका उल्टा ही हो रहा है।सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में लोगो की भीड़ काफी नजर आ रही है।शारीरिक दूरी का ख्याल किसी को नही है।सभी अपने कामो में व्यस्त है जो दूसरे लोगो के लिये जान जोखिम में डालने के बराबर है।
बता दे कि सब्जी,फल,दुध और किराना दुकान छोड़ कर अन्य कोई भी दुकाने कपड़ा,होटल,बरतन,हार्डवेयर,जुता चप्पल दुकान नही खोलने का प्रचार प्रसार व पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान लोगो बताया गया हैं।इसके बावजूद सभी दुकान खुलेआम बेरोकटोक सामान्य रूप से संचालित किया जा रहा है।काफी भीड़ हो रही है समय का कोई पाबंद नही है।
इस तरह से लोक डाउन की उल्लंघन से यह साफ पता चलता है कि स्थानीय मुखिया,जनप्रतिनिधि को कोई भी फिक्र नही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें