बुधवार, 13 मई 2020

मारपीट की घटना में एक ही परिवार के छह लोग घायल

मारपीट की घटना में एक ही परिवार के छह लोग घायल
गिरिडीह : जिले की डुमरी थाना क्षेत्र के बेरहा सुईयाडीह पंचायत के बालेडीह बिशुनपुर गांव में मंगलवार रात लगभग 8 बजे हुई मारपीट में एक ही परिवार की महिला सहित छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी को रेफरल अस्पताल डुमरी में भर्ती कराया गया है। 

थाने में जख्मी गंगिया देवी ने आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। घायल परिवार के मुखिया अर्जुन यादव एवं चंद्रिका यादव की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सक डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया।

गंगिया देवी, वीरेंद्र यादव, जीतेंद्र यादव व राजेंद्र यादव का इलाज रेफरल अस्पताल में ही चल रहा है। गंगिया देवी ने बताया कि गांव के विनोद यादव, सहदेव यादव, प्रकाश यादव, मिटू यादव, मिथुन यादव व राजेश यादव उसके पति अर्जुन यादव को गाली गलौज कर रहे थे। वह हल्ला सुनकर बाहर निकली तो देखा कि उक्त सभी घर के अंदर घुस गए और उनके साथ मारपीट करने लगे। 

तभी वहां विनोद यादव आया और उसके बाल पकड़कर पटक दिया और घसीटने लगा। इस दौरान उसके गले में पहनी सोने की चेन छीन ली। उक्त सभी लोग हथियार व लाठी-डंडे से लैस थे। उनके पति के अलावा देवर चंद्रिका यादव, पुत्र वीरेंद्र यादव, देवर के पुत्र जितेंद्र यादव एवं भैंसूर के पुत्र राजेंद्र यादव पर हमला बोलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पुलिस ने आवेदन के आधार पर छानबीन शुरु कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें