सोमवार, 6 जुलाई 2020

तालाब के चारों ओर किया गया वृक्षारोपण

तालाब के चारों ओर किया गया वृक्षारोपण
गिरिडीह : सोमवार को सावन मास के पहले दिन और पहले सोमवारी के शुभ अवसर पर मोंगिया स्टील लिमिटेड ने हरसिंहरायडी पंचायत के अंतर्गत निकटवर्ती तालाब के चारों और वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया। 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मोंगिया स्टील लिमिटेड के सीएमडी डॉ गुणवंत सिंह मोगिया उपस्थित हुए। इस वृक्ष रोपण कार्यक्रम में मोंगिया स्टील लिमिटेड के डायरेक्टर हरेंद्र सिंह मोगिया एवं संतपुरिया लिमिटेड के डायरेक्टर बलविंदर सिंह सलूजा भी मौजूद थे।  मोंगिया स्टील लिमिटेड ने गिरिडीह जिले में लगभग एक हजार छायादार वृक्ष लगाने का टारगेट रखा है।

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मनायी गयी आदि गुरु वेदव्यास जी की जयंती

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मनायी गयी आदि गुरु वेदव्यास जी की जयंती


गिरिडीह : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आदि गुरु वेदव्यास जी की जयंती मनाया गया। प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा ने वेद व्यास जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम आरंभ किया। मौके पर अवधेश पाठक ने वेद व्यास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म निजी सुख, वैभव और व्यक्तिगत स्वार्थ से हटकर संपूर्ण जीवन समाज और राष्ट्र कल्याण के लिए समर्पित था। इस अवसर पर हमें उन्हें अपने जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिए। 


मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि गुरु और शिष्य की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है।गुरु सूक्ष्म ज्ञान प्रकाश है जिससे मानव जीवन को ज्ञान व उत्तरदायित्व पूर्ण जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है। महर्षि वेदव्यास जी के जीवन से विनम्रता,सदाचार, सद्भावना एवं श्रेष्ठ आचार्य बनने का संकल्प लेना चाहिए। 


कार्यक्रम को सफल बनाने में अजीत मिश्रा, सतीश मिश्रा, मनीष पाठक,बेबी सरकार , बिपिन सहाय, राजेंद्र लाल बरनवाल,सुजाता प्रसाद, सबिता पांडेय एवं समस्त आचार्य दीदी का सराहनीय योगदान रहा।

अवैध शराब के खिलाफ तारानारी में छापेमारी

अवैध शराब के खिलाफ तारानारी में छापेमारी 
बगोदर/ गिरिडीह  : बगोदर पुलिस ने अवैध महुआ शराब खिलाफ छापेमारी अभियान चला बगोदर थाना क्षेत्र के तारानारी गांव सरयु मंडल के घर से पांच टिना जावा महुआ को नष्ट किया।इस छापेमारी से अवैध शराब के कारोबारियों मे हडकंप मचा है। 

यह जानकारी बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि यह छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा। छापेमारी अभियान मे एएसआई अजय सिंह समेत अन्य पुलिस बल शामिल थे। 

विधायक के हाथों श्रम विभाग ने किया कपड़ा वितरण

विधायक के हाथों श्रम विभाग ने किया कपड़ा वितरण


गिरिडीह :  सदर प्रखंड के परसाटांड पंचायत भवन में श्रम विभाग की ओर से आहूत कपड़ वितरण कार्यक्रम में विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने महिलाओं को साड़ी तथा पुरुषों को पेंट शर्ट का कपड़ा वितरित किया।

इस कार्यक्रम में 250 महिलाओं और पुरुष के बीच साड़ी और पेंट शर्ट का कपड़ा का वितरण किया गया। इस दौरान प्रवासी मजदूरों के बीच विधायक ने अनाज का वितरण किया। विधायक ने कहा कि इस वैश्विक महामारी में प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार जरूरत की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रयास रत है

मौके पर पचम्बा थाना प्रभारी शर्मा नंद सिंह, श्रम अधीक्षक रविशंकर, श्रम इंस्पेक्टर विनोद बिहारी, मुखिया निर्मल प्रसाद वर्मा, सहदेव राणा, निरंजन राणा पुरुषोत्तम कुमार, सचिन कुमार, अरुण राणा सहित कई लोग उपस्थित थे। 

छापेमारी में 70 बोतल शराब बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

छापेमारी में 70 बोतल शराब बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार


गिरीडीह : जिले के जमुआ थाना की पुलिस ने  मिर्जागंज स्थित  एक खिचड़ी पड़ोस दुकान में छापामारी किया, जहां से 70 बोतल  अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया । इस धंधे में संलिप्त  एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर  न्यायिक हिरासत में गिरिडीह भेज दिया गया । 

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि में जमुआ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर  मिर्जागंज स्थित बासुदेव साव ऊर्फ पतंग पिता स्व. सनीचर साव  के खिचड़ी पड़ोस दुकान में छापामारी करके 70 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया । 

इस संदर्भ में  जमुआ थाना कांड सं. 142 /2020 दर्ज कर बासुदेव साव को गिरफ्तार कर न्यायिक  हिरासत में भेज दिया गया । छापामारी दल में जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार ,  पु. अ. नि. मनोज पूर्ति , दीपक कुमार , अभिषेक रंजन तथा सशत्र बल शामिल थे । 

विदित हो कि जमुआ थाना पुलिस द्वारा छापामारी करने के बाद अवैध अंग्रेजी शराब का धंधा करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है। 

सर्प दंश से 35 वर्षीय युवक की मौत

सर्प दंश से 35 वर्षीय युवक की मौत
गिरिडीह : जिले के ताराटांड़ थाना अंतर्गत कुंडलवादह पंचायत के झितरी गांव में 35 वर्षीय चंदलाल मंडल की मौत सांप के काटने से हो गई।

 रात में वह खटिया पर सोया था। अचानक खटिया की लकड़ी के सहारे सांप बिस्तर पर चढ़ा और उसके हाथ की अंगुली में लटक गया। अचानक वह उठा और हाथ झाड़ने लगा, लेकिन सांप उंगली में लटका ही रहा। तब जाकर उसने लाइट जलाई। लाइट जलने के बाद उसने दूसरे हाथ से सांप को पकड़कर छुड़ाया। 

आसपास के लोग भी वहां जुट गए और सांप को घड़े में ढंककर रख दिया। वह करैत सांप बताया जा रहा है। चंदलाल को पीएमसीएच धनबाद ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार चंदलाल को पत्नी समेत दो पुत्र और एक पुत्री हैं। पूरे परिवार का भरण-पोषण उसके कंधे पर था, जो कि अब दुनिया में नहीं रहा। इससे पूरे गांव में मातम पसरा है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर पीएमसीएच से मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद झितरी पहुंचते ही चीख पुकार मच गई।

समारोह पूर्वक मनायी गयी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती

समारोह पूर्वक मनायी गयी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती

गिरिडीह : जनसंघ के संस्थापक महान शिक्षाविद माँ भारती के सच्चे सपूत और जिन्होंने अखण्ड भारत का सपना देखा था, ऐसे मानवता के उपासक व सिद्धांतवादी राजनीतिज्ञ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती गिरिडीह के श्याम मंदिर में मनाई गई। 

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा विधायक दल के नेता व झारखण्ड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के गरिमामयी उपस्थिति रही।
 नवमनोनित जिलाध्यक्ष महादेव दुबे की अध्यक्षता और महामंत्री देव राज के संचालन में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भारत माता की जय, वन्दे मातरम के उदघोष के साथ की गई। 
 

मौके पर चंद्रमोहन प्रसाद, निर्भय शाहबादी,  लक्ष्मण स्वर्णकार, लक्ष्मण सिंह, सुरेश साव, दिनेश यादव,  अशोक उपाध्याय,  नुनुलाल मरांडी, चुन्नू कांत,  कामेश्वर पासवान,  अजय रंजन, बाबुल प्रसाद गुप्ता, महेश राम, सुमन सिन्हा, राजेश जयसवाल, नवीन सिन्हा, डॉ विकास लाल, मुकेश जालान, हरमिंदर सिंह बग्गा, संजीत सिंह पप्पू, संत कुमार लल्लू, सिंकू सिन्हा, मनोज मौर्या, सोनू चौरसिया, सुमित कुमार, विशाल गुप्ता, साठु ठाकुर, मनोज संघई, बिरेन्द्र वर्मा, दीपक स्वर्णकार, सुनील गोस्वामी, अशोक स्वर्णकार, पुष्पा सिन्हा, अंजू सोनी समेत दर्ज़नों लोग शामिल थे।

जिलाध्यक्ष की अगुवाई में प्रशासनिक पदाधिकारियों से मिले आईएफडब्लूजे के प्रतिनिधि

जिलाध्यक्ष राजेश कुमार की अगुवाई में प्रशासनिक पदाधिकारियों से मिले आईएफडब्लूजे के प्रतिनिधि
किया पत्रकारों से समन्वय स्थापित कर समाचार संकलन में सहयोग करने की मांग

गिरिडीह : इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की गिरिडीह जिला के पदाधिकारीगण सोमवार को जिलाध्यक्ष राजेश कुमार की अगुवाई में जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों से मुलाकात किया और जिले में आईएफडब्लूजे के गठन सम्बन्धी प्रदेश समिति द्वारा जारी पत्र सौंपा।

इस दौरान आईएफडब्ल्यूजे के प्रतिनिधि जिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा से मुलाकात कर उनसे सभी प्रखंडों के बीडीओ सीओ को आंचलिक पत्रकारों और प्रखंडों में कार्यरत आईएफडब्ल्यूजे से जुड़े पत्रकारों को समाचार संकलन में सहूलियत प्रदान करने हेतु अपने स्तर से निर्देशित करने की मांग किया।
 

वंही नव पदस्थापित एसपी अमित रेनु से मुलाकात कर आईएफडब्ल्यूजे के पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम उन्हें बुके भेंट कर उनका जिले में स्वागत किया और उनसे भी सभी थानेदारों व एसडीपीओ को अपने स्तर से आंचलिक पत्रकारों से समन्वय स्थापित कर उन्हें समाचार संकलन में सहूलियत देने की मांग किया। 

मौके पर पदाधिकारी द्वय ने आईएफडब्ल्यूजे के प्रतिनिधियों को आस्वस्त किया कि वह अपने स्तर से अपने अधिनस्थ के पदाधिकारियों को आंचलिक पत्रकारों से समन्वय स्थापित करने का निर्देश शीघ्र प्रेषित कर देंगे।

इस दौरान गिरिडीह जिला कमिटी का गठन और पदाधिकारियों के चुनाव से सम्बंधित प्रदेश समिति द्वारा जारी पत्र की प्रति डीपीआरओ (जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी) की अनुपस्थिति में एसएमपीओ आशुतोष तिवारी को भी आईएफडब्ल्यूजे की ओर से सूचनार्थ सौंपी गई।

इस अवसर पर आईएफडब्ल्यूजे के गिरिडीह जिला  इकाई के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार के साथ जिला महासचिव  कानन कुमार किस्कु, जिला कोषाध्यक्ष विलियम जैकब,  जिला मीडिया प्रभारी रविन्द्र पांडेय, उपाध्यक्ष देवाशीष बादल, प्रतीक कुमार, इरफ़ान आलम, सलाहकार समिति सदस्य अभय सिन्हा, संगठन सचिव अजय चौरसिया,  संजय कुमार, बारीक़ खान, मनमोहन पासवान,अख्तर इमाम, प्रवीण पाण्डेय आदि उपस्थित थे।