सर्प दंश से 35 वर्षीय युवक की मौत
गिरिडीह : जिले के ताराटांड़ थाना अंतर्गत कुंडलवादह पंचायत के झितरी गांव में 35 वर्षीय चंदलाल मंडल की मौत सांप के काटने से हो गई।
रात में वह खटिया पर सोया था। अचानक खटिया की लकड़ी के सहारे सांप बिस्तर पर चढ़ा और उसके हाथ की अंगुली में लटक गया। अचानक वह उठा और हाथ झाड़ने लगा, लेकिन सांप उंगली में लटका ही रहा। तब जाकर उसने लाइट जलाई। लाइट जलने के बाद उसने दूसरे हाथ से सांप को पकड़कर छुड़ाया।
आसपास के लोग भी वहां जुट गए और सांप को घड़े में ढंककर रख दिया। वह करैत सांप बताया जा रहा है। चंदलाल को पीएमसीएच धनबाद ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार चंदलाल को पत्नी समेत दो पुत्र और एक पुत्री हैं। पूरे परिवार का भरण-पोषण उसके कंधे पर था, जो कि अब दुनिया में नहीं रहा। इससे पूरे गांव में मातम पसरा है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर पीएमसीएच से मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद झितरी पहुंचते ही चीख पुकार मच गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें