विधायक के हाथों श्रम विभाग ने किया कपड़ा वितरण
गिरिडीह : सदर प्रखंड के परसाटांड पंचायत भवन में श्रम विभाग की ओर से आहूत कपड़ वितरण कार्यक्रम में विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने महिलाओं को साड़ी तथा पुरुषों को पेंट शर्ट का कपड़ा वितरित किया।
इस कार्यक्रम में 250 महिलाओं और पुरुष के बीच साड़ी और पेंट शर्ट का कपड़ा का वितरण किया गया। इस दौरान प्रवासी मजदूरों के बीच विधायक ने अनाज का वितरण किया। विधायक ने कहा कि इस वैश्विक महामारी में प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार जरूरत की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रयास रत है
मौके पर पचम्बा थाना प्रभारी शर्मा नंद सिंह, श्रम अधीक्षक रविशंकर, श्रम इंस्पेक्टर विनोद बिहारी, मुखिया निर्मल प्रसाद वर्मा, सहदेव राणा, निरंजन राणा पुरुषोत्तम कुमार, सचिन कुमार, अरुण राणा सहित कई लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें