श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट की साध्वियों ने आसपास के जरूरतमंदों तक पहुचाया अनाज
गिरिडीह : राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान वैसे परिवारों के बीच संकट की घड़ी है- जो रोज कमाते हैं और रोज खाते हैं। वैसे परिवारों को सरकार सहयोग पहुंचाने का कार्य कर रही है। परन्तु इसमें जन सहयोग भी आपेक्षित है।
अतएव श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधन्यासी सद्गुरु मां ज्ञान की आज्ञा से साध्वियों ने ट्रस्ट परिवार के साथ सिहोडीह पंचायत अंतर्गत रविदास टोला, मोरया पूरी, शक्करचक,आनंद नगर एवं विभिन्न टोला- मुहल्ला के नब्बे जरूरतमंद परिवारों के बीच सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुए अनाज एवं जीवन उपयोगी सामग्री का वितरण किया। इसके अंतर्गत 10-10 किलो चावल, 5-5 किलो आटा ,5 -5 किलो आलू, 1-1किलो दाल, एक किलो आयोडीन नमक, तेल, हल्दी 2-2 पैकेट बिस्किट 2-2 पैकेट साबुन का पैकेट शामिल था।
विदित हो कि श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा सालों भर जनोपयोगी कार्य किया जाता रहता है। सद्गुरु ज्ञान मां ज्ञान ने कोराना महामारी जैसे भयावह स्थिति में आस पास के जरूरतमंदों के बीच अनाज पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। सोमवार को ट्रस्ट की ओर से आस पास के जरूरतमन्दों के बीच अनाज का वितरण किया गया। बताया गया कि जबतक लॉकडाउन रहेगा, तब तक यह सेवा कार्य सतत जारी रहेगा।
मां ज्ञान ने इस अवसर पर कहा कि यह संकट की बेला है। ईश्वर की कृपा से हम सब इतने सक्षम हैं कि स्वयं के साथ - साथ लॉकडाउन की अवधि में एक - एक व्यक्ति कम से कम 5 परिवारों का भरण पोषण कर सकता है। अतः हम सबों को चाहिए बढ़-चढ़कर किसी न किसी माध्यम से उन तक लाभ पहुचाएं, जिन्हें इसकी आवश्यकता है। संकट की बेला में जरूरतमंदों तक आवश्यक सामग्री एवं सहयोग पहुंचा कर जो तृप्ति और आनंद मिलता है, वह आनंद ना व्रत में है ना तीर्थाटन में। यह ईश्वर की बहुत बड़ी सेवा है।
ट्रस्ट परिवार ने लोगों से अपील की वे और जरूरतमंदों की सेवा करते हुए घर में रहें सुरक्षित रहें।