समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
रविवार, 29 दिसंबर 2024
खंडोली पर्यटन स्थल की वादियां सैलानियों को कर रही आकर्षित, जुट रहे हर दिन हजारों सैलानी

पश्चमी सभ्यता को त्यागने, अपनी परंपराओं को अपनाने और संयुक्त परिवार को वापस लाने पर जोर

शोक सभा आयोजित कर कांग्रेसियों ने दिया पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि

फिर घटित हुई मानवता को शर्मसार करने वाली घटना, सरिया में हुआ नाबालिग छात्रा संग बलात्कार

दहेज की बलि चढ़ी एक विवाहिता, मार कर फंदे से लटका ससुराल वाले हुए फरार

1 जनवरी को बाबा बैद्यनाथ का शीघ्र दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के जेब पर बढ़ेगा बोझ, शीघ्र दर्शनम कूपन में की गई बढ़ोतरी

पूर्व सैनिक की हत्या की नियत से पहुंचे 6 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
राँची (RANCHI)। नामकुम प्रखंड के खरसीदाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत डहुटोली निवासी पूर्व सैनिक जितवा कच्छप की हत्या करने की नियत से पहुंचे 6 अपराधियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार लोगों में मुख्य साजिशकर्ता रतन उरांव पिता चम्पा उरांव डहुटोली खरसीदाग, अमर मुंडा उर्फ काण्डे मुंडा पिता जागरण मुण्डा टोनको एयरपोर्ट, गोवर्धन महतो पिता सुन्दर महतो, मधवा महतो पिता सहदेव महतो दोनों कर्रा खूंटी, मुन्ना उरॉव पिता झरिया उरांव गढखटंगा खरसीदाग एवं बिन्देश्वर सिंह पिता राम लखन सिंह, धुर्वा तुपुदाना शामिल हैं। यह जानकारी पुलिस द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में दी गयी।
क्या है मामला :
इस सम्बंध में जितवा के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। जिसमे जितवा बताया है कि उनकी जमीन का रतन उरांव से 2020 से विवाद चल रहा है। पूर्व में भी रतन के द्वारा उनकी जमीन पर अपराधियों को बुलाकर जेसीबी से कब्जा किया जा रहा था। जिसे न्यायालय की सहायता से नोटिस भेजकर रुकवाया गया था।
बताया कि 23 दिसंबर की देर रात उनके घर का दरवाजा खटखटाया गया।उन्होंने पत्नी के साथ दरवाजा खोला तो देखा कि रतन, गोवर्धन, अमर मुंडा सहित अन्य लोग खड़े थे। एक युवक के हाथ में कट्टा था। रतन ने धमकी देते हुए कहा कि उक्त जमीन मेरे नाम से रजिस्ट्री कर दो या फिर 20 लाख रुपए दे दो वर्ना परिवार सहित मारकर जंगल में फेंक देंगे। एक अन्य युवक ने कनपटी पर कट्टा सटा कर बोला कि रतन जो बोल रहा है उसे पूरा कर दो अन्यथा जान से चले जाओगे। पैसें नहीं देने पर रतन ने हत्या की योजना बनाई एवं गोवर्धन को तीन लाख रूपये की सुपारी दी 50 हजार एडवांस दिया। जिसके बाद गोवर्धन अन्य अपराधियों से मिल कर सतरंजी बाजार तुपुदाना में जितवा की हत्या की योजना बनाई।
क्या कहती है पुलिस
पुलिस के मुताबिक अमर मुण्डा ने हत्या के लिए हथियार एवं गोली खरीदी। जितवा ने डर से उनलोगो से पैसा व्यवस्था करने के लिए कुछ दिन का समय मांगा गया। जिसपर सभी ने पैसा नहीं देने पर नए साल में हत्या करने की योजना बनाई।जिसकी सूचना जितवा को मिल गई। जितवा ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय, हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में खरसीदाग ओपी प्रभारी भवेश कुमार के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया।
रतन पूर्व में जा चुका है जेल
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के क्रम में जानकारी मिली कि रतन जुआं एवं शराब का अड्डा चलाता है। वह हथियार भी रखता है एवं फिरौती मांगने के आरोप में पूर्व में जेल भी जा चुका है। छापामारी दल में डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पाण्डेय, डीएसपी हटिया प्रमोद कुमार मिश्रा, नामकुम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव प्रसाद, खरसीदाग ओपी प्रभारी भवेश कुमार, तुपुदाना ओपी प्रभारी दुलाल महतो, पुअनि नितीश कुमार, पुअनि सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय एवं सशस्त्र बल शामिल थे।
