रविवार, 29 दिसंबर 2024

शोक सभा आयोजित कर कांग्रेसियों ने दिया पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि

गिरिडीह (GIRIDIH)।  जिला कांग्रेस कार्यालय में रविवार को एक शोक सभा आयोजित कर दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान शोक सभा मे शामिल कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने  पूर्व प्रधानमंत्री स्व डॉ सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन रख कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। 


शोक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह ने देश को खाद सुरक्षा अधिनियम, सूचना का अधिकार, मनरेगा,  शिक्षा का अधिकार, आधार कार्ड, डीबीटी समेत कई योजनाएं  दिया है। विपक्ष के लोग उन पर अनेकों आरोप लगाते रहे, लेकिन उन्होंने मौन रह कर भी देश के लिए ऐसे ऐसे जनहित के कार्य किये है जिसका देश हमेशा ऋणी रहेगा। कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह विद्वान और महान अर्थशास्त्री थे। इन्होंने वित्त मंत्री तथा देश के प्रधानमंत्री पर रहते  हुए देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान किया था। 


इस शोक सभा मे अजय सिन्हा मंटू, उपेंद्र सिंह, मदन विश्वकर्मा, प्रोफेसर मंजूर अंसारी, नदीम अख्तर, कृष्णा सिंह, पंकज सागर, अशोक विश्वकर्मा, लक्ष्मण हजम, चंद्रशेखर सिंह, दिनेश्वर कुमार,  मोहम्मद ताजुद्दीन,  सैफुद्दीन, तनवीर, चांद,सोहेल समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता व नेता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें