रविवार, 29 दिसंबर 2024

महावीर मंदिर न्यास के सचिव और पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल का निधन, हार्ट अटैक से गई जान

पटना (PATNA)। बिहार की राजधानी पटना स्थित महावीर मंदिर धार्मिक न्यास बोर्ड के सचिव और पूर्व आचार्य किशोर कुणाल का निधन हो गया है। 

रविवार सुबह हृदयाघात आने के बाद उन्हें फौरन महावीर वात्सल्य में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


बताया जा रहा है कि पूर्व आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल का कार्डियक अरेस्ट आया है। अस्पताल जाने से पहले उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके निधन से शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें