रविवार, 29 दिसंबर 2024

अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार लूट लिये आभूषण व नगदी, जांच में जुटी पुलिस

दुमका (DUMKA)। जिला के मसलिया थाना क्षेत्र के मोहुलबोना डंगाल में मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसाई के साथ लूटपाट और छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। व्यवसायी द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने उसे गोली मार दिया। घटना में स्वर्ण व्यवसायी गम्भीर रूप से घायल है।




मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पहरुडीह निवासी संजय राणा आश्रम मोड़ में सोना चांदी दुकान चलता है। रोज की तरह शनिवार देर शाम को भी वह अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था। इसी दौरान मोहुलबोना डंगाल के पास सुनसान स्थल पूर्व से घात लगाए बैठे अपराधियों ने संजय राणा को रोक उसके साथ लूटपाट और छिनतई करने लगा। संजय राणा ने जब अपराधियों के मंसूबे का विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्तौल निकालकर उस पर गोली चला दिया। गोली संजय राणा के कमर में लगी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।साथ ही अपराधियों द्वारा संजय राणा के पास मौजूद आभूषण सहित रुपया छीनकर दलाही की और भाग गया।


इधर संजय राणा द्वारा हो हल्ला किए जाने पर ग्रामीण वहां पहुंचे। संजय राणा को इलाज हेतु दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँचीं है। पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें